×

पंजाब: चलती बस में लगी अचानक आग, 3 यात्रियों की मौत, 23 झुलसे

By
Published on: 14 May 2017 8:30 AM IST
पंजाब: चलती बस में लगी अचानक आग, 3 यात्रियों की मौत, 23 झुलसे
X

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में उस टाइम हंगामा मच गया, जब एक चलती एसी बस में आग लग गई। अचानक लगी इस भीषण आग में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 लोग बुरी तरह झुलस गए। झुलसे हुए लोगों को पास के ही एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया हादसे की खबर पर प्रशासनिक अधिकारी और समाज सेवी संस्थाएं पहुंच गई।

कैसे हुआ यह हादसा

-खबरों के अनुसार बस बठिंडा से जालंधर की ओर जा रही थी।

-तभी अचानक रूपा ट्रांसपोर्ट कंपनी की एयर कंडीशनर बस में आग लग गई।

-आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।

-कुछ तो बस से बाहर कूद गए, तो कुछ ने निकलने के लिए दरवाजा खोजना शुरू किया।

-ज्यादातर लोग बाहर निकल आए, पर 3 लोग अंदर फंस गए।

-दरवाजा लॉक हो जाने की वजह से उन्हें नहीं निकाला जा सका और उनकी जलकर मौत हो गई।

-हादसा इतना भयानक था कि जले हुए यात्रियों की पहचान भी नहीं की जा सकी।

क्या है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना

-वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आग बस के पीछे से लगी थी और आग लगने के बाद बस करीब 300 मित्र तक दौड़ती रही।

-घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आग लगने की छानबीन शुरू कर दी है।

-बस ड्राइवर अन्य सहायकों को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।



Next Story