×

गाजियाबाद के केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दर्जनों मवेशी झुलसे, 2 गाय, 1 बछड़े की मौत

suman
Published on: 15 May 2017 10:35 AM IST
गाजियाबाद के केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दर्जनों मवेशी झुलसे, 2 गाय, 1 बछड़े की मौत
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक रासायनिक कारखाने में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में मवेशियों के झुलसने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि रविवार देर रात लगी भीषण आग में दो गाय और एक बछड़े की जलकर मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा मवेशी घायल हो गए हैं।

आगे...

यह आग पंडव नागर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आधीरात के आसपास लगी। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाजियाबाद के अलावा नोएडा और मेरठ से तीन दर्जन अग्निशामक दल को घटनास्थल पर भेजा गया। कारखाने में रखे एलपीजी सिलेंडरों की वजह से आग लगातार बढ़ रही थी।

आगे...

जिला अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से आसपास के कारखानों को भी खाली करा लिया गया। जिला मजिस्ट्रेट मिनिस्ती एस. और अन्य वरिष्ठ अधिाकरी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में विशेष ड्यूटी पर तैनात अधिकारी (ओएसडी) सुनील शर्मा ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

सौजन्य: आईएएनएस

suman

suman

Next Story