×

मध्य प्रदेश: विवाह समारोह में लगी आग, 23 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीर

aman
By aman
Published on: 7 May 2017 5:38 PM IST
मध्य प्रदेश: विवाह समारोह में लगी आग, 23 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीर
X
मध्य प्रदेश: विवाह समारोह में लगी आग, 23 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीर

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शनिवार रात एक विवाह समारोह के मंडप रस्म के दौरान रसोई गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद आग लग गई। इसमें 23 लोग झुलस गए। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज लिए भोपाल भेजा गया है।

इस बारे में कोतवाली थाने के प्रभारी एसएन पांडेय ने रविवार (07 मई) को समाचार एजेंसी को बताया कि जतरापुरा निवासी नबल सिंह कुशवाहा की बेटी का रविवार को विवाह है। इसके एक दिन पहले शनिवार को मंडप का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों को भोजन के लिए बुलाया गया था।

चार की हालत गंभीर

तिवारी के अनुसार, 'भोजन पकाने में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ और वह आयोजन स्थल के बड़े हिस्से में फैल गई। वहां आग लग गई। इस आग में 23 लोग झुलस गए। इसमें से 19 लोगों का विदिशा के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल चार अन्य लोगों को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story