TRENDING TAGS :
कोलकाता के SSKM अस्पताल में लगी आग, सभी मरीज सुरक्षित, 2 कर्मचारी लापता
कोलकाता: राजधानी के प्रमुख रेफरल अस्पताल एसएसकेएम में सोमवार सुबह आग लगने से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि आग सुबह 11 बजे के आसपास लगी थी।
बचाव कार्य में दमकल विभाग की आठ गाड़ियां लगी हैं। गौरतलब है कि ऐतिहासिक रोनाल्ड रोज इमारत की पांचवी मंजिल से काला धुआं निकलता हुआ देखा गया था, अस्पताल के कई विभाग इसी इमारत में हैं। यह कोलकाता के महत्वपूर्ण अस्पतालों में से एक है, जहां हर रोज सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अस्पताल से सभी 72 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि अस्पताल के 2 कर्मचारी अब अभी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है।