×

दिल्ली मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में लगी आग, बंद हुआ स्टेशन

दिल्ली मेट्रो स्टेशन के एक व्यस्त स्टेशन के बाहर शनिवार को एक कार में अचानक आग लगने से उसे कुछ समय के लिए स्टेशन बंद कर दिया गया। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गयी।

PTI
By PTI
Published on: 2 Jun 2019 11:23 AM IST
दिल्ली मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में लगी आग, बंद हुआ स्टेशन
X

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो स्टेशन के एक व्यस्त स्टेशन के बाहर शनिवार को एक कार में अचानक आग लगने से उसे कुछ समय के लिए स्टेशन बंद कर दिया गया। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गयी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस घटना के बारे में रात 8 बजकर 20 मिनट पर ट्वीट किया।

यह भी देखें... नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, शहीद पुलिसवालों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस घटना के बारे में रात आठ बजकर 20 मिनट पर ट्वीट किया।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन में प्रवेश को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था क्योंकि स्टेशन परिसर के बाहर एक कार में लगी आग के बाद धुआं उठ रहा था।’’

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग को शाम सात बजकर 48 मिनट पर एक कॉल मिली थी जिसके बाद दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया।

यह भी देखें... बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, 8 मंत्री लेंगे शपथ

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ बाद में मॉडल टाउन स्टेशन को खोल दिया गया।’’

येलो लाइन समयपुर बादली को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story