×

Pushpak Express Train Accident: चायवाले की एक अफवाह ने ले ली 13 लोगों की जान, हादसे की कहानी सुनकर हो जायेंगे परेशान

Pushpak Express Train Accident: चश्मदीद के मुताबिक, चायवाले ने ट्रेन में आग की अफवाह फैलाकर चेन खींची, जिससे अफरा-तफरी मच गई और हादसा हुआ।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Jan 2025 11:51 AM IST
Pushpak Express Accident
X

Tea seller’s fire rumor led to 13 deaths in Pushpak Express Accident (Photo: Social Media)

Pushpak Express Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार, 22 जनवरी को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों की जान चली गई। घटना के दौरान ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चेन खींची गई। जब ट्रेन धीमी होने लगी, तो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे, जिससे बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई यात्रियों को रौंद दिया। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

चश्मदीद ने सुनाई आपबीती

हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रेन में आग की अफवाह एक चाय वाले ने फैलाई थी। उसने दावा किया कि ट्रेन में आग लग गई है, और इसके बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उस चायवाले ने खुद चेन खींच दी, जिसके बाद ट्रेन धीमी हो गई और यात्री जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। कुछ यात्री गलत ट्रैक पर कूद गए, जहां बंगलौर एक्सप्रेस आ रही थी, और वे ट्रेन से रौंदे गए। चश्मदीद ने आगे बताया, "कई यात्री दूसरी तरफ कूद गए, जहां ट्रैक नहीं था, और यदि वे इस तरफ कूदते तो और ज्यादा लोग मारे जाते।"

कैसे हुआ हादसा

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जब लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री आग की अफवाह के कारण अफरा-तफरी का शिकार हो गए। घटना उस समय घटी जब ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई और यात्री जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूदने लगे। कुछ यात्री पास आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे 13 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस के कोच से हॉट एक्सल या ब्रेक बाइंडिंग के कारण चिंगारी और धुआं निकला, जिससे घबराए हुए यात्री ट्रेन से कूद गए।इस घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा आयुक्त जांच करेंगे।

PM मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस से स्थिति का जायजा लिया।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story