TRENDING TAGS :
दिल्ली के चांदनी चौक में लगी भीषण आग, जलकर राख हुई 150 दुकानें
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में कल(23 मई) रात भीषण आग लग गई। आग में क़रीब 150 दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसा कल रात साढ़े 9 बजे के करीब हुआ। हद तो तब हो गई जब स्थानीय विधायक और आम
नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में कल(23 मई) रात भीषण आग लग गई। आग में क़रीब 150 दुकानें जलकर राख हो गईं। हादसा कल रात साढ़े 9 बजे के करीब हुआ। हद तो तब हो गई जब स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा आग बुझाने के लिए लाई गई क्रेन में बैठ कर जायजा लेने लगीं जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
क्या है पूरा मामला ?
- ये आग कल रात साढ़े 9 बजे के करीब चांदनी चौक के कटरा धुलिया और कटरा लहसवान बाजार में लगी।
- यहां पर कपड़ों का होलसेल मार्केट है। तेजी से आग फैलती देख यहां आनन-फानन में स्थानीय दुकानदार मौक़े पर पहुंचे और अपनी-अपनी दुकानों से माल निकालना शुरू किया।
- इस आग की वजह से करोड़ों का माल जलने की आशंका है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें ... ब्रिटेन : मेनचेस्टर एरीना में कॉन्सर्ट के दौरान हुआ बम धमाका, 22 की मौत
आप विधायक के चलते रुका आग बुझाने का काम
- जब दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने का काम कर रहे थे. तभी आम आदमी पार्टी की नेता और स्थानीय विधायक अलका लांबा यहां पहुंच गई।
- वो आग पर काबू पाने के लिए आई स्पेशल क्रेन पर चढ़ गई जिसकी वजह से काफी देर तक आग बुझाने का काम रुका रहा।
- काम रुकने की वजह से स्थानीय व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया। वो अलका के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।