TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बंगाल बंद के दौरान भाजपा नेता पर गोलीबारी, फेंके बम, शुभेंदु बोले- TMC के गुंडों ने किया हमला

Kolkata Rape Murder Case: भाजपा के बंगाल बंद ऐलान के दौरान भाजपा नेता पर गोलीबारी हुई है। उन्होंने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।

Network
Report Network
Published on: 28 Aug 2024 12:01 PM IST (Updated on: 28 Aug 2024 12:13 PM IST)
Kolkata Rape Murder Case
X

Kolkata Rape Murder Case (Pic: Social Media)

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर से रेप और मर्डर के मामले में पश्चिम बंगाल में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी ने बुधवार को 12 घंटे के लिए बंगाल बंद बुलाया था। इसको लेकर कई जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई है। इसी बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बड़ा दावा किया है कि टीएमसी के गुंडों ने भाटपारा में एक स्थानीय भाजपा नेता की गाड़ी पर फायरिंग की है, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ है। बीजेपी नेता ने कहा कि इस दौरान 6 राउंड फायरिंग की गई है, जिसका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है।

टीएमसी पर लगाया आरोप

प्रियांगु पांडे ने मीडिया से बताया कि वह पार्टी नेता अर्जुन सिंह के घर जा रहे थे। इसी दौरान भाटपारा नगर पालिका की जेटिंग मशीन से सड़क को ब्लॉक कर 50-60 लोगों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया। उनके अनुसार गाड़ी पर 7 से 8 बम फेंके और 6-7 राउंड फायरिंग की गई। इस हमले के लिए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कहा कि यह पुलिस की साजिश है। उन्होंने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची गई। पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमलावरों का सहयोग किया और जानकारी दी। इस हमले में उनके ड्राइवर को भी गोली लगी है। इसके साथ ही सात अन्य लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने पोस्ट किया वीडियो

शुभेंदु अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भाटपारा में जाने-माने बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने फायरिंग की है। ड्राइवर को गोली लगी है। बंद सफल है और लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया है। पुलिस और टीएमसी के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा।

बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया

बता दें कि बीजेपी ने आज यानी बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया था। नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय तक मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है। यह बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। दरअसल, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

कूचबिहार में बीजेपी के दो विधायक डिटेन

बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी के दो विधायकों को डिटेन किया गया है। ये विधायक बस टर्मिनस से बसों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। बंगाल पुलिस ने बंद के समर्थन में अलग-अलग जगह से इन विधायकों मालती राव रॉय और मिहिर गोस्वामी को डिटेन किया।

नबन्ना अभियान का आयोजक सयान लाहिड़ी गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजक स्टूडेंट लीडर सयान लाहिड़ी को गिरफ्तार किया है। लाहिड़ी पश्चिम बंग छात्र समाज से जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी ने नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में किसी नेता से मुलाकात की थी।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story