TRENDING TAGS :
U'Khand: BJP नेता यशपाल आर्य के नामांकन जुलूस में चली गोलियां, बाल-बाल बचे
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के नामांकन जुलूस में बुधवार को दो गुट भिड गए। भिड़ंत के दौरान गोलीबारी भी हुई। बताया जाता है कि इस गोलीबारी में यशपाल आर्य बाल-बाल बच गए।
बार दें कि बीजेपी में दूसरे दलों से आए नेताओं के चलते हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है। यशपाल आर्य के जुलूस में गोलीबारी की घटना को इसी कलह से जोड़कर देखा जा रहा है। ये घटना बाजपुर में हुई। हंगामे और फायरिंग से मची अफरातफरी में प्रत्याशी यशपाल आर्य बाल-बाल बच गए। नामांकन जुलूस में मारपीट और फायरिंग की घटना के चलते प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले रहे।
गौरतलब है कि 16 जनवरी को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। इससे पहले पूर्व सीएम विजय बहुगुणा समेत कांग्रेस के 9 अन्य विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे।