TRENDING TAGS :
कोकराझार में हमलावरों ने AK-47 से बरसायी गोलियां, हमले में 14 की मौत
गुवाहाटी: असम के कोकराझार में काले कपड़े पहने हमलावरों ने बाजार में जमकर गोलाबारी की। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों के घायल होने की भी खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक हमलावरों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने फायरिंग के लिए AK-47 का इस्तेमाल किया था।
जानकारी के अनुसार कोकराझार के बालाघाट तीनलो में हमलावरों ने जमकर गोलियां बरसायीं। कोकराझार आईजीपी के मुताबिक एनकाउंटर अभी जारी है। स्थानीय लोगों पर हुए इस हमले के संबंध में असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी से फोन पर बात की। वो इस घटना से जुडी तमाम जानकारी पीएम को मुहैया करवा रहे हैं।
रिजिजू ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
गृहराज्य मंत्री किरन रिजिजू ने इस मुद्दे पर कहा कि हम इस घटना का विरोध करते हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। रिजिजू ने बताया कि हम लगातार राज्य सरकार के साथ संपर्क में हैं। कोकराझार बोडोलैंड का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि हमले में पीड़ित परिवारों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, उनकी सुरक्षा हमारी प्रमुखता है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह का ट्विट ...
Spoke to Assam CM Shri @sarbanandsonwal who apprised me of the situation in Kokrajhar. MHA is closely monitoring the situation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 5, 2016