×

पाक DGMO से बोला इंडिया- स्कूली बच्चों पर फायरिंग किसी आर्मी को शोभा नहीं देती

By
Published on: 21 July 2017 5:00 AM GMT
पाक DGMO से बोला इंडिया- स्कूली बच्चों पर फायरिंग किसी आर्मी को शोभा नहीं देती
X

नई दिल्ली: नौशेरा सेक्टर में स्कूली बच्चों पर पाकिस्तान आर्मी की फायरिंग के बाद इंडिया ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इंडियन आर्मी के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन ने गुरुवार को अपने पाकिस्तानी काउंटर पार्ट से कहा- मासूम स्कूली बच्चों पर फायरिंग किसी आर्मी को शोभा नहीं देती।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाक ने नौशेरा सेक्टर की चौकियों पर मोर्टार दागे , 2 ग्रामीणों की मौत, 3 घायल

बता दें कि मंगलवार (18 जुलाई) को राजौरी जिले के नौशेरा में पाकिस्तान की फायरिंग में दो स्कूलों के करीब 200 बच्चे फंस गए थे। तब इंडियन आर्मी ने इन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ियों में हिफाजत से उनके घर पहुंचाया था।

बता दें कि पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने इंडिया के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल एके. भट्ट को हॉटलाइन पर फोन किया था। एके. भट्ट ने स्कूली बच्चों और सिविलियन्स को टारगेट बनाए जाने पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई। इस बात की जानकारियो मीडिया को स्पोक्सपर्सन कर्नल अमन आनंद ने दी।

आनंद के अनुसार भट्ट ने मिर्जा से कहा- पाकिस्तान आर्मी बेकसूर सिविलियन्स और स्कूली बच्चों को निशाना बना रही है, उन पर फायरिंग की जा रही है। ये किसी भी आर्मी को शोभा नहीं देता।

Next Story