TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े तेज प्रताप, 8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

Dharmendra kumar
Published on: 29 Nov 2018 11:04 AM IST
ऐश्वर्या से तलाक लेने पर अड़े तेज प्रताप, 8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
X

पटना: राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी पर आज यानी गुरुवार को पहली सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या को नोटिस जारी करते हुए आगे की सुनवाई 8 जनवरी तक टाल दी है। साथ ही कोर्ट ने तेज प्रताप के तलाक से जुड़े किसी भी पहलू पर मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी। इससे पहले तलाक की अर्जी वापस लेने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह इसे कैसे वापस ले सकते हैं?

इससे पहले तेज प्रताप लंबे समय बाद पटना पहुंचे। तेज प्रताप ने बीते 3 नवंबर को पटना की फैमिली कोर्ट में पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी जिसकी सुनवाई की तारीख 29 नवंबर को तय की गई थी।

यह भी पढ़ें.....तेज प्रताप मीरा बन मंदिर-मंदिर भटक रहे, रोकर लौटी सास

गौरतलब है कि ऐश्‍वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं और उनकी इसी साल मई में तेज प्रताप यादव से शादी हुई थी। तेज प्रताप ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी।

तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही बिहार से बाहर थे तेज प्रताप

तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही तेज प्रताप यादव लगातार बिहार से बाहर थे। उन्होंने कहा था कि जबतक परिवार के लोग उनकी बात नहीं मान लेते और उनके इस फैसले का समर्थन नहीं करते, तबतक वह घर नहीं लौटेंगे। फिलहाल इस पूरे मामले पर दोनों ही पक्ष से कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें.....पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक लेने के पीछे तेज प्रताप यादव के पास हैं 5 कारण

मामले की सुनवाई के लिए तेज प्रताप यादव आज पटना लौट आए हैं। दरअसल, लालू परिवार की तरफ से मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। तेज प्रताप यादव ने दिवाली-छठ जैसा पर्व भी अपने परि से दूर रहकर मनाया। वहीं विधानसभा सत्र में भी शामिल नहीं हुए।

सोशल मीडिया पर दोहे के जरिए किया था दर्द बयां

तेज प्रताप ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दोहे के जरिए अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने 23 नवंबर को सोशल मीडिया पर रहीम के दोहे की एक पंक्ति लिखी- "... टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाय।" तेज प्रताप के इस पोस्ट से कहीं न कहीं साफ हो रहा है कि उनके ऊपर ऐश्वर्या के साथ विवाद सुलझाने का दबाव है, लेकिन वह रिश्ता नहीं निभाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें.....जानिए उस शख्स के बारें में जिससे मिलने हर महीने पटना से वृंदावन आते हैं तेज प्रताप!

इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या के साथ अगर वह विवाद सुलझा भी लेते हैं तब भी दोनों के रिश्ते पहले की तरह मधुर नहीं हो सकते हैं। वहीं तेजप्रताप को मनाने की कोशिशें जैसे-जैसे धीमी पड़ रही हैं, वैसे वैसे उनके ससुर चंद्रिका राय की चिंता बढ़ती जा रही है। वह अपनी बेटी ऐश्वर्या के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story