×

छत्तीसगढ़ : 18 सीटों पर मतदान समाप्त, दो मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद

Rishi
Published on: 12 Nov 2018 7:32 PM IST
छत्तीसगढ़ : 18 सीटों पर मतदान समाप्त, दो मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद
X

रायपुर : राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से बताया गया कि 10 अति संवेदनशील सीटों में शामिल मोहला मानपुर, अन्तागढ़, भानुप्रताप पुर, कांकेर, केशकाल, कोन्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोन्टा में वोटिंग 7 बजे शुरू हुआ था। यहां वोटिंग 3 बजे समाप्त हुई। दोपहर दो बजे तक बस्तर में 54 फीसदी, नारायणपुर में 63, जगदलपुर में 48 चित्रकोट में 54 फीसदी वोटिंग हुई।

यह भी पढ़ें: मोदी आज बनारस को देंगे 2412 करोड़ की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें: अयोध्या में ही बने राम मंदिर ताकि मुस्लिम शांति से जी सकें : हसन रिजवी

यह भी पढ़ें: नहीं रहे केंद्रीय मंत्री अनंत सिंह, कैंसर से थे पीड़ित, बड़े नेताओं ने जताया शोक

कई पोलिंग स्टेशन दुर्गम इलाकों में बनाए गए हैं इस वजह से वोटिंग का पूरा प्रतिशत आने में कुछ समय लगेगा। इस चरण के दो प्रमुख उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की नारायणपुर सीट और वन मंत्री महेश गागड़ा की बीजापुर सीट पर भी मतदान समाप्त हो गया।

नक्सलियों के बहिष्कार की अपील के बाद भी कई क्षेत्रों में वोटर्स ने वोटिंग के लिए काफी उत्साह दिखाया। कोन्टा विधानसभा क्षेत्र के धुर नक्सल इलाके के चिन्तागुफा मतदान केन्द्र में 68 प्रतिशत मतदान हुआ। सेन्ड्रागुफा मतदान केन्द्र में जहां पिछली बार महज पांच वोट पड़े थे, वहां इस बार 315 वोट दो बजे तक पड़ चुके थे। हालांकि दन्तेवाड़ा के हांदावाड़ा मतदान केन्द्र में दो बजे तक कोई मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story