TRENDING TAGS :
दिलचस्प है दास्तां ! Twitter से हुई शुरू, फिर ऐसे चली Amul की अटर्ली बटर्ली ट्रेन
देश की सबसे बडी और प्रतिष्ठित डेयरी प्रॉडक्ट्स कंपनी आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (अमूल) की भारतीय रेल से ट्विटर पर हुई दिलचस्प बातचीत आखिरकार परवान चढ़ गई और शनिवार को अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
नई दिल्ली : देश की सबसे बडी और प्रतिष्ठित डेयरी प्रॉडक्ट्स कंपनी आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (अमूल) की भारतीय रेल से ट्विटर पर हुई दिलचस्प बातचीत आखिरकार परवान चढ़ गई और शनिवार को अमूल की पहली मिल्क ट्रेन गुजरात से दिल्ली के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें .... खस्ताहाल: नवाबों के शहर में ही मरीजों को नहीं मिल रहा भरपूर नाश्ता
अमूल ने इसकी जानकारी देते हुए अपनी मांग पर इतनी जल्दी कदम उठाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल का शुक्रिया कहा। अपने ट्विटर हैंडल पर अमूल ने लिखा, '170 लाख टन अमूल मक्खन से भरे पहले रेफ्रिजरेटर वैन के साथ हमारे मिल्क ट्रेन को पालनपुर (गुजरात) से दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है। त्वरित कार्रवाई के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद।'
करीब एक महीने पहले गुजरात की इस डेयरी कंपनी ने रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक प्रस्ताव रखा था। अमूल ने भारतीय रेलवे से ट्विटर पर पूछा, 'अमूल भारत में अमूल बटर की सप्लाई के लिए रेफ्रिजरेटेड पार्सल वैन का इस्तेमाल करना चाहता है। सलाह दें।'
यह भी पढ़ें .... बुलेट ट्रेन : मोदी का 2022 तक सपना होगा पूरा, रेलवे कर रहा ओवर टाइम वर्क
रेलवे ने इसका जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया। रेलवे ने लिखा, 'भारतीय रेलवे टेस्ट ऑफ इंडिया को हर भारतीय तक पहुंचाने में अटर्ली बटर्ली आनंदित होगा।' 'टेस्ट ऑफ इंडिया' अमूल की टैगलाइन है और अटर्ली-बटर्ली शब्द वह अपने बटर के लिए इस्तेमाल करता है।