×

PAK पीएम के 'ऑफर' पर भारत की दो टूक, 'पहले आतंक और दुश्मनी, अब...सीमा हैदर-अंजू गुप्ता पर ये कहा

MEA Reacts on Pakistan PM Statement: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की टिप्पणी संबंधी रिपोर्ट देखी। भारत भी सभी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है। लेकिन, पहले आतंक और शत्रुता मुक्त वातावरण बने।

Aman Kumar Singh
Published on: 3 Aug 2023 6:26 PM IST (Updated on: 3 Aug 2023 6:32 PM IST)
PAK पीएम के ऑफर पर भारत की दो टूक, पहले आतंक और दुश्मनी, अब...सीमा हैदर-अंजू गुप्ता पर ये कहा
X
अरिंदम बागची (Social media)

MEA Reacts on Pakistan PM Statement: पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान की ओर से भारत को दिए गए बातचीत के प्रस्ताव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने साफ शब्दों में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, हमने भी वो रिपोर्ट देखे हैं। भारत का रुख यही है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध (Friendly Relations) चाहते हैं। मगर, इसके लिए 'आतंकवाद मुक्त' माहौल आवश्यक है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) और भारत से पाकिस्तान गई अंजू गुप्ता मामले पर भी बयान दिया।

अरिंदम बागची ने पाकिस्तान से अपने प्रेमी के पास भारत आई सीमा हैदर मामले पर कहा, 'केंद्रीय एजेंसियां सीमा हैदर मामले की जांच में जुटी है। लेकिन, अंजू का मामला कोई विदेश नीति (Foreign Policy) का मामला नहीं है। यह एक निजी दौरा था।

आतंक और शत्रुता मुक्त वातावरण होना चाहिए

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की टिप्पणी वाली रिपोर्ट देखी है। भारत की स्थिति स्पष्ट रही है। हम सभी देशों के साथ दोस्ताना संबंध चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आतंक और शत्रुता मुक्त वातावरण होना चाहिए।'

पाक प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाता है

अरिंदम बागची ने आगे कहा, 'पाकिस्तान लगातार कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है। वह प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए नियमित तौर पर ऐसा करता है। हम पाकिस्तान के इस हथकंडे को गंभीरता से लेना नहीं चाहते हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि, भारत जी-20 बैठक (G-20 meeting) से इतर कोई बैठक नहीं कर रहा। समिट से हटकर अगर भारत की किसी अन्य देश के साथ बैठक होगी, तो मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।'

पाक PM ने कहा था- हम भारत से बातचीत चाहते हैं

गौरतलब है कि, पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PAK PM Shehbaz Sharif) ने कहा था कि, यदि भारत गंभीर हो तो पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है। बीते 75 वर्षों में हमने तीन युद्ध लड़े। इस युद्ध ने सिर्फ गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी को ही जन्म दिया। युद्ध कोई विकल्प नहीं है।'

सीमा हैदर-अंजू गुप्ता केस पर ये कहा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि, चार बच्‍चों के साथ पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को लेकर एजेंसियां जांच में जुटी हैं। उन्होंने बताया, भारतीय एजेंसियों ने सीमा हैदर से पूछताछ की है। अभी भी जांच चल रही है। वहीं, भारत से पाकिस्तान गई अंजू गुप्ता का मामला विदेश नीति (Foreign Policy) से संबंधित नहीं है। उसे एक निजी दौरा कहा जा सकता है।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story