TRENDING TAGS :
सीवान पत्रकार मर्डर केसः 5 शूटर अरेस्ट, शहाबुद्दीन से जुड़े हैं तार
पटना: बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन के मर्डर के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पांचों आरोपी शूटर बताए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि 13 मई को हुए पत्रकार के मार्डर के मामले में ये पांचों शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन के करीबी ने उन्हें पत्रकार को मारने के लिए सुपारी दी।
यह भी पढ़ें... पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, DON शहाबुद्दीन का है करीबी
शहाबुद्दीन के करीबी लड्डन मियां ने दी सुपारी
-मिली जानकारी के मुताबिक, इन लोगों को लड्डन मियां ने पत्रकार के कत्ल की सुपारी दी थी।
-लड्डन पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है।
-इस हत्याकांड में मेन शूटर रोहित है और उसके साथ विजय को लड्डन मियां ने पत्रकार के कत्ल के लिए सुपारी दी थी।
-यानी इस हत्याकांड के तार अब सीधे तौर पर शहाबुद्दीन से जुड़ते जा रहे हैं।
शहाबुद्दीन पर है हत्या कराने का आरोप
-आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर राजदेव की हत्या कराने का आरोप है।
-शहाबुद्दीन फिलहाल कत्ल के मामले में सीवान जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
-लालू यादव ने अप्रैल में ही उसे आरजेडी कार्यकारिणी का सदस्य बनाया था।
-शहाबुद्दीन के खिलाफ राजदेव ने कई खबरें लिखी थीं।
क्या था मामला
-हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरोचीफ राजदेव यहां के महादेवा नई बस्ती मुहल्ले में फैमिली के साथ रहते थे।
-शुक्रवार शाम वे ऑफिस का काम पूरा कर बाइक से स्टेशन रोड होते हुए घर जा रहे थे।
-फ्लाइओवर के पास पहले से तैयार बैठे पांच बदमाशों ने उन्हें रोका और उन्हें दो गोली मारी। गोली लगने के बाद वे वहीं गिर गए।
-मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया। एसपी सौरभ कुमार शाह, डीएसपी विजय कुमार और इंस्पेक्टर प्रियरंजन वहां पहुंचे। इसके राजदेव को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।