×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार : नवादा में अनियंत्रित होकर बस पलटी 5 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल

बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बस के सड़क किनारे पलट जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गई, 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

sujeetkumar
Published on: 15 May 2017 12:32 PM IST
बिहार : नवादा में अनियंत्रित होकर बस पलटी 5 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल
X

नवादा: बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में सोमवार (15 मई) तड़के एक बस के सड़क किनारे पलट जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में 10 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रजौली के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि एक यात्री बस कोलकाता से बिहारशरीफ आ रही थी। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर अंधरवारी गांव के पास यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई।

घायलों को अस्पताल भेज गया

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में 17 वर्षीया एक किशोरी, पांच वर्षीय एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं, जो नवादा नगर थाना अंतर्गत बुधौल बेलदरिया गांव के निवासी हैं।

सह चालक की गलती से हुई दुर्घटना

-लोगों ने रजौली पुलिस को जानकारी दी कि बस चालक ने नशे में होने की वजह से गाड़ी को सह चालक को चलाने के लिए दे दिया।

-सह चालक बस पूरी तरह संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर उसे खाई में पलटा दिया।

-स्थानीय लोग घटना के बाद काफी गुस्से में हैं और मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story