TRENDING TAGS :
फ्लाईओवर हादसा: बिल्डर कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
कोलकाता: कोलकाता फ्लाईओवर हादसे का मुख्य जिम्मेदार IVRCL को माना जा रहा है। इसी वजह से कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि कंपनी इस हादसे हो ‘Act of God’ करार दे रही है।
यह भी पढ़ें...VIDEO: फ्लाईओवर हादसे का जिम्मेदार कौन? बिल्डर कंपनी या ममता बनर्जी
कंपनी के पांच अधिकारी हिरासत में
बीते दिन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इसके पांच अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस की एक टीम हैदराबाद स्थित कंपनी के मुख्य कार्यालय में जांच पड़ताल करने के लिए भी रवाना की गई है।
कोलकाता स्थित कंपनी कार्यालय सील
उक्त बातों की जानकारी शुक्रवार को कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोलकाता स्थित कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें...कोलकाता में गिरा फ्लाईओवर: 15 की मौत-150 दबे, CCTV में दिखी तबाही
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को कोलकाता के व्यस्त इलाकों में से एक गणेश टॉकीज के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर पड़ा था। इस हादसे में करीब 24 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
दो किलोमीटर लंबे फ़्लाईओवर का निर्माण साल 2009 में शुरू हुआ था और ये अब तक पूरा नहीं हो पाया था।