×

Indian Railway: अब कटरा तक दौड़ेगी 5 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि मौजूदा हालात में मात्र 2 ट्रेनों का संचालन जारी है। बता दें कि ट्रेन नंबर 2461/02462 और ट्रेन नंबर 02919/02920 (डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर) का ही संचालन हो रहा है।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 5:47 PM IST
Indian Railway: अब कटरा तक दौड़ेगी 5 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
Indian Railway: अब कटरा तक दौड़ेगी 5 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: मां वैष्णो देवी का दर्शन करना होगा अब आसान होगा। बता दें कि भारतीय रेल जल्द ही माता के भक्तों के लिए पांच जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रही है। बता दें कि इसकी जानकारी अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी हरि मोहन ने दी। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर से पांच जोड़ी ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। वहीं, नांदेड़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस भी एक जनवरी से नई समय सारिणी के अनुसार चंडीगढ़ के रास्ते रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी।

मौजूदा समय में चल रही है 2 ट्रेन

आपको बता दें कि मौजूदा हालात में मात्र 2 ट्रेनों का संचालन जारी है। बता दें कि ट्रेन नंबर 2461/02462 (नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्रीशक्ति एक्सप्रेस) और ट्रेन नंबर 02919/02920 (डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर) का ही संचालन हो रहा है। वहीं अब भारतीय रेलवे माता के लिए 5 जोड़ी और ट्रेनों चलाने जा रही हैं।

नए ट्रेनों की ये हैं लिस्ट

ट्रेन नंबर दिनांक समय

04672 30/12/2020 9:55am - अगले दिन 4:10pm

04671 01/01/2021 11:00am- अगले दिन 5:40pm

04676 31/12/2020 9:55am-अगले दिन 5:40pm

04675 02/01/2021 9.10am-अगले दिन 5:40pm

04678 04/01/2021 9:55am-अगले दिन 6:30pm

04677 05/01/2021 8:30am-अगले दिन 5:40pm

04680 03/01/2021 9:55am-अगले दिन 6:45

04679 06/01/2021 8:15- अगले दिन 5:40

04610 05/01/2021 4:30pm- अगले दिन 8:35am

04609 06/01/2021 5:20pm- अगले दिन 7:00am

4131 01/01/2021 4:00- अगले दिन 12:35pm

04132 02/01/2021 ------

02715 01/01/2021 9:30am-8:35pm

02716 03/01/2021 4:25am-अगले दिन 2:10pm

29 दिसंबर से और बढ़ेगी ठण्ड, 3 जनवरी तक भीषण शीतलहर के आसार: मौसम विभाग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story