TRENDING TAGS :
हिंदुओं पर अत्याचार के बीच बांग्लादेश जाएंगे विदेश सचिव, 9 दिसंबर को होगा दौरा
9 दिसंबर को होगा दौरा, बांग्लदेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा
विदेश मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुये भारत के विदेश सचिव को बांग्लादेश भेजने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 9 दिसंबर को भारत के विदेश सचिव बांग्लादेश का दौरा करेंगे और वहां अपने समकक्ष से मुलाकात कर भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान हालात पर चर्चा करेंगे। दौरे के दौरान कई बैठकें दोनो देशों के बीच होंगी। बैठक का मुद्दा सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि भारत हिंदुओं पर हो रही हिंसा को पुरजोर तरीके से उठायेगा। अगस्त में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का एक दौर शुरू हो चुका है।
बांग्लादेश के वर्तमान हालात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम इस मुद्दे पर पहले भी बात कर चुके हैं। हम आशा करते हैं कि बांग्लादेश में चल रही कानूनी कार्रवाई निष्पक्ष, न्यायसंगत और सही तरीके से की जाएंगी और संबधित लोगों के कानून अधिकारों का पूरी तरीके से सम्मान किया जायेगा।
पुतिन आयेंगे भारत
भारत-रूस के बीच होनी वाली 23 वीं शिखर वार्ता अगले साल भारत में आयोजित होने वाली है। राष्ट्राध्यक्ष स्तर की वार्ता के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आयेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जल्द ही वार्ता के तारीखें तय की जायेंगी। इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये जुलाई में दो दिन का मॅास्को दौरा किया था।
मसूद अजहर पर कड़ी कार्रवाई करे पाकिस्तान
पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित दहशतगर्द है। हमारी मांग है कि पाकिस्तान उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और उसे न्याय के कटघरे में लाया जा सके। मसूद अजहर भारत में होने वाले बॅार्डर पार से होने वाले आतंकवाद को अंजाम देता है। हमारी मांग है कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये।