
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज (09 मई) सुबह 9 बजे एक और बड़ा कदम उठाने वाले हैं। वो सीबीआई से मिलकर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। इससे पहले कपिल मिश्रा ने एक और खुलासा करने का ऐलान किया है। साथ ही कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को उनके खिलाफ दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के चुनौती दी।
at 9 am today, important announcement . I will be going to CBI office at 11:30 am
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 9, 2017
आप सरकार में मंत्रिपद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने सोमवार शाम ऐलान किया कि वो सीबीआई दफ्तर जाकर तीन एफआईआर दर्ज कराएंगे। कपिल ने सीबीआई को सबूत सौंपने का भी दावा किया है। इस दौरान कपिल मिश्रा ने कहा, ‘जिस गुरु से सब सीखा है, उसी के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज कराऊंगा।’
किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए
कपिल मिश्रा ने कहा कि, ‘मुझे बताया गया है कि आप मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आपको चुनौती देता हूं। इस्तीफा दीजिए और दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए। करावल नगर या नई दिल्ली, किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए।’
तीन एफआईआर इन पर
कपिल ने बताया, कि ‘पहली एफआईआर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच हुई कैश डील के खिलाफ कराई जाएगी। कपिल ने ऐलान किया कि दूसरी एफआईआर इस बारे में कराई जाएगी कि कैसे सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के करीबी रिश्तेदारों की लैंड डील में मदद की। तीसरी एफआईआर आप नेताओं के विदेश दौरे को लेकर कराई जाएगी। कपिल बोले, कि सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, संजय सिहं और दुर्गेश पाठक ने विदेश टूर पर अवैध पैसा खर्च किया।’