TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने ज्‍वाॅइन की BJP, केशव ने कहा- पार्टी काे मिली मजबूती

By
Published on: 8 Aug 2016 10:39 AM IST
स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने ज्‍वाॅइन की BJP, केशव ने कहा- पार्टी काे मिली मजबूती
X

नई दिल्‍ली: बसपा के पूर्व महासचिव और वफादार नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने स्‍वामी प्रसाद मौर्या को सदस्‍यता दिलाई। दिल्ली बीजेपी मुख्‍यालय पर पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह की उपस्थित में मौर्या ने बीजेपी ज्‍वॉइन की। बीजेपी के लिए यूपी चुनाव 2017 के लिए यह एक बड़ा दांव माना जा रहा है। इस दौरान यूपी बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें... माया ने कहा-एक की सजा समाज को नहीं, स्‍वामी को बताया गद्दार-स्वार्थी

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि स्‍वामी प्रसाद के आने से बीजेपी को और ताकत मिली है।

यूपी में बीजेपी और मजबूत हुई है।

स्‍वामी ने कहा

-मैं बसपा में इसलिए शामिल हुआ था क्‍योंकि बसपा का गठन काशीराम जी ने इसलिए किया था कि दलितों के सम्‍मान के लिए यह पार्टी लड़ाई लड़ेगी। दलितों को उनका हक दिलाएगी।

-लेकिन आज बसपा में काशीराम के विचारों की हत्‍या हो रही है बसपा पार्टी सिर्फ बिजनेस घराना बन गई है।

-टिकट की ब्रिकी हो रही है जो बाबा साहब अंबेडकर और काशीराम के विचारों के खिलाफ है।

ध्‍यान रहे, स्वामी प्रसाद ने पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद मायावती ने मौर्या के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था।

-मौर्या ने पार्टी छोड़ते हुए माया को दलितों की नहीं दौलत की बेटी बताया था।

-मौर्या ने माया पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था।

-दयाशंकर मामले में बसपा द्वारा 'गाली प्रकरण' कांड की मौर्या ने निन्दा की थी। उन्होंने बसपा मुखिया पर दलितों के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिए संघर्ष करने का आरोप लगाया था।

-उन्होंने कहा था कि मायावती दलितों के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने लिए संघर्ष करती हैं।



\

Next Story