×

Kedar Jadhav: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव, जानें उनके करियर के बारे में

Kedar Jadhav: भारतीय पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर लिया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 April 2025 5:47 PM IST (Updated on: 8 April 2025 5:50 PM IST)
Kedar Jadhav
X

Kedar Jadhav

Kedar Jadhav: महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। अभी दो दिन पहले ही उनकी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात हुई थी और आज ही उन्होने बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज महाराष्ट्र में बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और अशोक चव्हाण समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पूर्व क्रिकेटर बीजेपी में शामिल हुए। आज बीजेपी में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिला है।

पीएम और सीएम की उपलब्धियां प्रेरणादायक है- केदार जाधव

आज बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व क्रिकटर केदार जाधव ने कहा कि साल 2014 से जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से उन्हें काफी प्यार और समर्थन मिला है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जो भी उपलब्धियां हासिल की है वो बहुत प्रेरणादायक है।

केदार जाधव ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मैं उन्हीं की राह पर मेरे तरफ से जो छोटा-मोटा योगदान हो सके, वह मुझे करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।

क्रिकेट में कैसा रहा केदार जाधव का करियर

महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले केदार जाधव के क्रिकेट करियर की अगर बात की जाए तो उन्होंने 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.09 के औसत से 1389 रन बनाए। जबकि टी 20 मैच में उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 122 रन बनाये हैं। हालांकि उन्हें कभी भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। एकदिवसीय मैच में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं।

इन सब के अलावा आईपीएल में उन्होंने पांच टीमों में खेला है। जिसमें से 95 मैचों में उन्होंने 1208 रन बनाये। ये प्रदर्शन उनका काफी खराब रहा है। इसके अलावा जाधव ने श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर 2014 को डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी मैच 8 फरवरी 2020 को खेला। इन्होने टी 20 मैच उन्होंने पहली बार जुलाई 2015 में खेला और उनका आखिरी मैच अक्टूबर 2017 में हुआ था।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!