TRENDING TAGS :
शीला दीक्षित के दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लगे हैं गंभीर आरोप
नई दिल्ली: यूपी में कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के दामाद को घरेलू हिंसा के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार शीला दीक्षित के दामाद सय्यैद मोहम्मद इमरान उनकी बेटी लतिका से पिछले 10 महीनों से अलग रह रहे थे।
जानिए शीला दीक्षित के बारे में :
-शीला का जन्म कपूरथला (पंजाब) में हुआ है।
-उनकी शादी यूपी के विनोद दीक्षित से हुई थी। विनोद आईएएस ऑफिसर थे।
-शीला दीक्षित के ससुर उमा शंकर दीक्षित उन्नाव के रहने वाले थे। वे बंगाल के गवर्नर रहे।
-शीला शुरुआती दिनों में समाजसेवा में सक्रिय थीं। बाद में राजनीति में आ गईं।
-शीला दीक्षित साल 1984-89 के बीच कन्नौज से सांसद भी रह चुकी हैं।
-हालांकि, उसके बाद लगातार तीन चुनावों में उन्हें हार का मुंह भी देखना पड़ा।
-बाद में उन्हें तीन बार दिल्ली की सीएम बनने का मौका भी मिला।
-दिल्ली में मेट्रो सेवा की शुरुआत शीला दीक्षित के शासन काल में ही हुआ था।