×

P Chidambaram On 2000 Note Ban : 'फिर 1000 रुपए के नोट वापस आ जाएं तो...', पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का दावा

P Chidambaram On 2000 Note Ban: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि, 'सरकार 2 हजार रुपए का नोट नोटबंदी के मूर्खतापूर्ण निर्णय को छिपाने के लिए लेकर आई थी। उन्होंने कहा, नोटबंदी एक बार फिर पूरी तरह से आ गई है।'

Aman Kumar Singh
Published on: 20 May 2023 3:26 AM IST (Updated on: 20 May 2023 3:36 AM IST)
P Chidambaram On 2000 Note Ban : फिर 1000 रुपए के नोट वापस आ जाएं तो..., पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का दावा
X
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Social Media)

P Chidambaram On 2000 Note Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (19 मई) की शाम जैसे ही 2 हजार रुपए के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया, कहीं तंज तो किसी ने चुटकी लेना शुरू कर दिया। RBI ने कहा है कि, लोग 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक 20 हजार रुपए तक के 2,000 रुपए के नोट एक बार में बदल सकेंगे। इस फैसले पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम (P Chidambaram News) ने सरकार पर हमला किया है। चिदंबरम ने कहा कि, 'नोटबंदी एक बार फिर पूरी तरह से आ गई है।'

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने कहा कि, 'नोटबंदी के कुछ हफ्ते बाद आरबीआई पर दबाव बनाकर 500 रुपए का नोट वापस लाया गया। मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा कि आरबीआई 1000 रुपए का नोट भी वापस चलन में लेकर आ जाए।'

पी. चिदंबरम- हम सही साबित हुए हैं

यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे ऐसी ही उम्मीद थी कि आरबीआई दो हजार रुपए का नोट वापस लेगी। उन्होंने दावा किया कि 2,000 रुपए का नोट शायद ही विनिमय यानी लेन-देन का एक लोकप्रिय माध्यम है। हमने नवंबर 2016 (नोटबंदी) को कहा था और हम सही साबित हुए हैं।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story