TRENDING TAGS :
HP के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर बनी हुई
शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह को सीने में संक्रमण के बाद यहां 'इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' (आईजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। एक चिकित्सक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चिकित्सक ने कहा, "अधिकांश जांच सामान्य हैं। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उन्हें अस्पताल
में रखा गया है।"
कांग्रेस नेता ने गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया था। वह वायरल बुखार से पीड़ित थे और गुरुवार देर शाम को उन्हें आईजीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
छह बार मुख्यमंत्री रह चुके 84 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार ने कहा कि उन्होंने गले में संक्रमण होने की शिकायत की थी।
--आईएएनएस
Next Story