TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sushmita Sen Married to Lalit Modi: IPL के पूर्व चेयरमेन ललित मोदी ने रचाई सुष्मिता सेन से शादी

Sushmita Sen Married Lalit Modi: IPL के पूर्व चेयरमेन और भगौड़ा कारोबारी ललित मोदी (Lalit Modi) ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (bollywood actress sushmita sen) से शादी कर ली है।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 July 2022 8:48 PM IST (Updated on: 14 July 2022 9:02 PM IST)
Former IPL chairman Lalit Modi got married to Sushmita Sen
X

सुष्मिता सेन ने ललित मोदी से की शादी: Photo - Social Media

Sushmita Sen Married to Lalit Modi: IPL के पूर्व चेयरमेन और भगौड़ा कारोबारी ललित मोदी (Lalit Modi) ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (bollywood actress sushmita sen) से शादी कर ली है। मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। दोनों ने मालदीव (Maldives) में शादी की।

मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन का हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हुआ था। 46 साल की सुष्मिता ने 30 वर्षीय रोहमन को ढ़ाई साल डेट किया, फिर दोनों अलग हो गए। बताया जाता है कि रोहमन की सुष्मिता की दोनों अडॉप्टेड बेटियां रेनी और अलीशा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों उन्हें पापा कहकर बुलाती है।

3 बार शादी करने के करीब थीं सुष्मिता

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपनी शादी पर खुलकर बोला था। उन्होंन कहा था कि मैं तीन बार शादी करने के बेहद करीब थी लेकिन भगवान ने मुझे बचा लिया। दरअसल सुष्मिता तीन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं मगर बात कभी शादी तक नहीं पहुंच सकी । बॉलीवुड अभिनेत्री का रोहमन शॉल के अलावा इन हस्तियों से भी अफेयर रहा है। इनमें फिल्ममेकर विक्रम भट्ट, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम, डायरेक्टर मुद्दसर अजीज और रेस्त्रां मालिक ऋतिक भसीन शामिल हैं।

12 साल से फरार हैं ललित मोदी

देश को आईपीएल जैसा सफल टूर्नामेंट देने वाले पूर्व क्रिकेट प्रशासक और भगौड़ा कारोबारी ललित मोदी बीते 12 सालों से देश से फरार हैं। वो 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष रहे थे। इसके बाद 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमेन रहे। 2010 में ही उन्हें इसपद से बर्खास्त कर दिया गया था, उनपर धांधली का आरोप लगा था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे मोदी 2010 से भारत से फरार हैं, उन्हें अब तक भारत सरकार देश वापस नहीं ला पाई है। बता दें कि ललित मोदी ने साल 1991 में अपने उम्र से 9 साल बड़ी मीनल से पहली शादी की थी, मीनल उनकी मां की दोस्त थी। इसलिए इस रिश्ते का खूब विरोध हुआ था लेकिन मोदी नहीं माने।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story