×

Atal bihari Vajpayee Birth Anniversary: हमें बहुत याद आते हैं, अजातशत्रु हमारे “अटलजी“

Atal bihari Vajpayee Birth Anniversary: अटल जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लखनऊ में टंडन जी के निवास पर एक सहभोज का कार्यक्रम रखा गया था उसमें सभी लखनऊ के गणमान्य नागरिकों को और सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर तक के बुलाया गया था।

Alok Awasthi
Published on: 23 Dec 2024 4:32 PM IST
Atal bihari Vajpayee Birth Anniversary
X

Atal bihari Vajpayee Birth Anniversary

Atal bihari Vajpayee Birth Anniversary:

बाधाएं आती हैं आएं,

घिरें प्रलय की घोर घटाएं,

पांवों के नीचे अंगारे,

सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,

निज हाथों में हंसते-हंसते,

आग लगाकर जलना होगा,

कदम मिलाकर चलना होगा।'

अपनी इन्हीं पंक्तियों की तरह थे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी। अपनी पार्टी का नेता हो या विरोधी पार्टी का, सबको साथ लेकर चलने की खूबी उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करती थी। यही कारण था कि उन्हें अजातशत्रु भी कहा जाता था।

मैं विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता था 1985 में विद्यांत डिग्री कालेज छात्र संघ का अध्यक्ष बनकर राजनीतिक जीवन शुरू किया था। भगवती शुक्ला जी उस समय लखनऊ महानगर के अध्यक्ष थे वे मुझे भाजपा में मेरी प्रतिभा देखते हुए ले आये। 1991 में श्रद्धेय अटलजी लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़े मैं भी पार्टी की योजना से लगाया गया। श्रद्धेय अटल जी के राजनैतिक सलाहकार, उनके मित्र, शिवकुमार पारिक जी जो स्वयं भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे उन्होंने अटल जी के साथ कार्य करने के लिये मुझे चुना इस तरह से मैं अटल जी का सहयोगी बन सका। 1996 की घटना है उस समय परम श्रद्धेय अटल जी 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने थे और उनका भाव पूर्ण भाषण लोकसभा में चल रहा था मैं उस समय उनके सहयोगी के रुप में उनके लोकसभा क्षेत्र में काम करता था।


उस दिन दिल्ली में था और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज रिजवी जी के साथ अटल जी का भावपूर्ण भाषण टेलीविजन पर हम दोनों लोग सुन रहे थे दोनों में से कोई भी एक दूसरे से बात नहीं कर रहा था मन में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था भाषण समाप्त होता है और हम दोनों ने एक दूसरे को प्रश्नवाचक दृष्टि से देखा देखते ही फूट-फूट कर रोने लगे। अटल जी के भाषण का जिक्र करते जाएं और रोते जाएं फिर तय हुआ कि चलो अटल जी को मिलकर आते हैं, हम दोनों लोग अटल जी के निवास 6 रायसीना रोड पहुंचे। अटलजी भी अपना इस्तीफा देकर घर पहुंचे ही थे, उनको सूचना मिली उन्होंने अपनी स्टडी में हमें बुलाया हम रुआंसे उनके सामने गए लेकिन हम अवाक् रह गए अटलजी तो ठहाका लगा कर बोले अरे जयप्रकाश लाओ लड्डू खिलाओ आलोक को और एजाज साहब को। हम देखकर दंग रह गए कि जो व्यक्ति देश की सत्ता को अभी-अभी छोड़कर आया हो वह ऐसे कैसे मुस्कुरा सकता है अटल जी हमारे मन के भाव को समझ गए तुरंत बोले लड्डू खाओ और काम पर जाओ। यह एक पड़ाव है मंजिल नहीं भारत माता को विश्व गौरव बनाना है जाओ काम करो।


अटल जी को खाने का बहुत शौक था, चौक की मलाई और चाट, राम आसरे की मलाई गिलौरी, कचौरी और रिट्ज के मोतीचूर के लड्डू उन्हें बेहद पसंद थे।

एक घटना और प्रकाश में आती है 2004 का लोकसभा का चुनाव था अटल जी राजभवन में बैठे थे मुझको बुलाया गया मैं उस समय अटल जी की लोकसभा कि जो चुनाव संचालन समिति बनी थी उसमें प्रचार और मीडिया विभाग का प्रमुख था। 1 दिन पहले ही कुछ पत्रकारों से बात करते हुए ऐसी चर्चा हो गई थी टाइम्स ऑफ इंडिया ने उसको हेडलाइन देकर छाप दिया था। प्रश्न यह था कि अटल जी के क्षेत्र में आडवाणी जी की सभा क्यों नहीं हो रही है। मैंने स्वाभाविक रूप से उत्तर दिया था कि अटल जी को अपने चुनाव क्षेत्र में जीतने के लिए किसी भी सभा की आवश्यकता नहीं है। हां अटल जी की सभा और लोकसभा क्षेत्रों में हो इसकी सभी को आवश्यकता है। इसी बात पर यही हैडलाइन ले लिया अखबार ने। अटल के क्षेत्र में आडवाणी की आवश्यकता नहीं। मेरी पेशी हो गई मैं तो समझा कि आज जो है मुझे बहुत डांट पड़ेगी और मेरा राजनीतिक जीवन यहीं समाप्त हो जाएगा। वहां प्रमोदजी महाजन थे, अटल जी के भांजे अनूप मिश्रा जी थे, शिवकुमार जी थे और आदरणीय टंडन जी थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यह क्या बोल दिए हो, अडवाणी जी के बारे में मैं सहम गया। आदरणीय प्रमोद जी ने मेरा बचाव करते हुए कहा बाप जी, आलोक ने गलत क्या कहा ठीक ही तो कहा है। आपको अपने चुनाव क्षेत्र में किसी की क्या आवश्यकता है। अटल जी अपने चिरपरिचित अंदाज में बोले इस बात को दूसरे ढंग से भी कहा जा सकता था और मेरे को बोले ध्यान रखो चुनाव है, बात का बतंगड़ जल्दी बनता है, संयम से काम करो।


एक और महत्वपूर्ण घटना आदरणीय अटल जी के साथ रहते हुए घटी थी, आदरणीय कल्याण सिंह जी किन्ही कारणों वश पार्टी छोड़ कर चले गए थे और उन्होंने आदरणीय अटल जी के लिये ऐसी भाषा का प्रयोग किया था जो कि अटल जी के बारे में नहीं किया जाना चाहिए था। अटल जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लखनऊ में टंडन जी के निवास पर एक सहभोज का कार्यक्रम रखा गया था उसमें सभी लखनऊ के गणमान्य नागरिकों को और सभी कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर तक के बुलाया गया था। उस दिन सुबह-सुबह शिवकुमार जी ने अटल जी से कहा कल्याण सिंह जी आपको मिलना चाहते हैं। टंडन जी से उन्होंने संपर्क किया है अटल जी ने पूछा कौन मिलना चाहता है शिवकुमार जी बोले हैं वह कल्याण सिंह जी, समय मांग रहे हैं मिलने का। अटल जी ने एक क्षण में ही कह दिया कि उनको शाम के सार्वजनिक सहभोज कार्यक्रम में बुलाओ और शाम को कल्याण सिंह जी वहां पहुंच गए। अटल जी जैसे ही आए कल्याण सिंह जी ने उनका अभिवादन किया। अटल जी उनको लेकर के सभी कार्यकर्ताओं सामने आ गए और नारे लगने लगे। आदरणीय कल्याण सिंह जी ने मिठाई के डिब्बे से मलाई गिलौरी निकाल कर उन्हें खिलाने का प्रयास किया। अटल जी ने संकेत से ही पूछा क्या कल्याण सिंह जी मैं यह गिलोरी खा लूं, कल्याण सिंह जी बोले अटल जी आप खा लीजिए। अटल जी ने दोबारा

पूछा खा लूँ, कल्याण सिंह जी बिल्कुल ही द्रवित अभिभूत हो गए थे और उन्होंने कहा अटल जी आप खा लीजिए।आप देखिए एक महामानव का सांकेतिक रूप से ही समर्पण और स्वीकार्यता। उन्होंने जनता के सामने ही कर लिया। कल्याण सिंह जी ने बहुत सारी बातें कही थी। लेकिन पार्टी हित में श्रद्धेय अटल जी ने निर्णय लिया। अटल जी जैसे महा मानव दुनिया में बिरले ही होंगे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ

लौट कर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ...

हमें आप बहुत याद आते है अटल जी



Shalini singh

Shalini singh

Next Story