×

मनमोहन सिंह बोले- नोटबंदी से हालात खराब, बदतर दिन अभी आने वाले हैं

aman
By aman
Published on: 11 Jan 2017 4:54 PM IST
मनमोहन सिंह बोले- नोटबंदी से हालात खराब, बदतर दिन अभी आने वाले हैं
X

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के एक सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, '500 और 1000 रुपए के नोटों को अमान्य करने का फैसला देश की अर्थव्यवस्था को बुरे से बदतर की ओर ले जाएगा।'

मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के मजबूत अर्थव्यवस्था के दावे को खोखला बताया। एक अंग्रेजी अख़बार की खबर के मुताबिक कांग्रेस के जनवेदना सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'नोटबंदी का फैसला विनाशकारी है। इससे देश पर असर पड़ा है, लेकिन बदतर समय अभी आने वाला है। नोटबंदी के कारण देश की जीडीपी में 2 प्रतिशत की गिरावट दिखेगी।'

ये भी पढ़ें ...राहुल गांधी ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, बोले- हमें 70 साल का हिसाब देने की जरूरत नहीं

कृषि और रोजगार में आएगी गिरावट

मनमोहन सिंह बोले, 'सभी रेटिंग एजेंसियों ने 7.7-7 प्रतिशत या इससे नीचे की ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है। इसकि वजह से कृषि और अनौपचारिक क्षेत्र के रोजगारों में गिरावट आएगी, जो देश की राष्ट्रीय आय में 45 प्रतिशत का योगदान देता है।'

अर्थव्यवस्था को कमजोर करेगा

इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार का यह फैसला अर्थव्यवस्था को कमजोर करेगा।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story