×

नोटबंदी पर बोले मनमोहन सिंह, कहा-2 प्रतिशत गिर सकती है विकास दर

By
Published on: 24 Nov 2016 12:39 PM IST
नोटबंदी पर बोले मनमोहन सिंह, कहा-2 प्रतिशत गिर सकती है विकास दर
X

नई दिल्ली: राज्‍यसभा में गुरुवार 24 नवंबर को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के मकसद पर सवाल नहीं है, लेकिन इससे किसानों और छोटे व्‍यापारियों को परेशानी हो रही है। मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे 2 प्रतिशत तक विकास दर गिर सकती है।

गुरुवार को भी संसद में हंगामा हुुआ लोकसभा में अक्षय यादव ने स्‍पीकर की तरफ पर्चा फेका है। लोकसभा की कार्यवाही 24 नवंबर तक स्‍थगित कर दी गई है।

क्‍या बोले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

-नोटबंदी के मकसद पर सवाल नहीं हैं।

-नोटबंदी से 60 से 65 लोगों की मौत हुई है।

-लोग अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।

-नोटबंदी से लोगों को परेशानी हो रही है।

-नोटबंदी से 2 प्रतिशत विकास दर गिर सकती है।

-छोटे उद्योगों और किसानों को नुकसान होगा।

नोटबंदी में बदइंतजामी

-500-1000 की नोटबंदी पर राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी को लागू करने में बदइंतजामी हुई है।

-आम लोगों को सरकार के इस फैसले से परेशानी हो रही है।

-गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक।

-पीएम मोदी ने ब्लैकमनी, आतंकवाद और फेक मनी रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

-मैं इससे सहमत हूं, लेकिन इससे आम जन परेशान हैं।

-आम लोग बैंकों से अपना पैसा हीं नहीं निकाल पा रहे हैं।

-इस नोटबंदी के असर को देखने के लिए हमें 50 दिन चाहिए।

-लेकिन अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है इसका जिम्मेदार कौन होगा।

मायावती की मांग- राष्ट्रपति PM को करें तलब, परेशानियों से दिलाएं निजात



Next Story