TRENDING TAGS :
जांच का दायरा बढ़ा, यहां फंसे 4 भारतीयों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि
जापान तट के पास खड़े क्रूज पोत पर चालक दल के चार भारतीय सदस्यों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। भारतीय दूतावास ने रविवार को कहा कि सभी परिणाम आने के बाद जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है उन्हें घर लाने में मदद की जाएगी।
नई दिल्ली जापान तट के पास खड़े क्रूज पोत पर चालक दल के चार भारतीय सदस्यों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। भारतीय दूतावास ने रविवार को कहा कि सभी परिणाम आने के बाद जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है उन्हें घर लाने में मदद की जाएगी। इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोनावायरस को देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आपदा कहा है।
मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि अनेक लोगों के जहाज से उतरने के बाद भी पोत पर 1,000 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य अभी भी मौजूद हैं। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्य से, स्थानीय समयानुसार 12 बजे प्राप्त हुए परिणामों में चालक दल के चार भारतीय सदस्य जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं।'
यह पढ़ें....ट्रंप की यह यात्रा: पूरी दुनिया के लिए कई बड़े संदेश की संकेतक है
चीन जानबूझकर कर देर कर रहा
भारत की तरह ही जापान, यूक्रेन और फ्रांस के विमान वुहान से अपने नागरिकों को निकालना चाहते हैं। चीन ने उनको आने की अनुमति दे दी, जबकि भारत को अब भी इंतजार करा रहा है। भारत ने आरोप लगाया है कि कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर और वुहान में रह रहे भारतीयों को वापस लाने के लिए सैन्य विमान सी-17 भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में चीन जानबूझकर देरी कर रहा है।
भारत ने 20 फरवरी को विमान वुहान भेजने का फैसला किया था, लेकिन क्लीयरेंस नहीं मिलने से विमान उड़ान नहीं भर सका। भारत के इन आरोपों पर दिल्ली में चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कहा, भारतीय विमान को वुहान जाने की मंजूरी देने में जानबूझकर देरी नहीं हो रही।वुहान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित चीनी शहर है, जहां अब भी 100 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं।
बड़े पैमाने पर जांच
कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि हमने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब बड़े पैमाने पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी। हवाई यात्रा के जरिए जो लोग भी नेपाल, इंडोनिशिया, वियतनाम और मलयेशिया से आएंगे उनकी भी जांच की जाएगी।
यह पढ़ें....आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कही ये गंभीर बात
चीन में कोरोना वायरस के चलते और 109 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 2345 पहुंच गई है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 76,288 हो गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों की एक टीम शनिवार को वुहान पहुंच सकती है। वहीं, दक्षिण कोरिया में कोरोना से संक्रमित 556 नए मामले सामने आए।