×

मुंबई: कार से मिली 1.40 करोड़ की नई करेंसी, 4 आरोपी अरेस्ट

By
Published on: 17 Dec 2016 9:44 AM IST
मुंबई: कार से मिली 1.40 करोड़ की नई करेंसी, 4 आरोपी अरेस्ट
X

मुंबई: मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद ब्लैकमनी मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा।मुंबई में एक कार की तलाशी के दौरान एक करोड़ 40 लाख रुपए मिले हैं। इसमें सभी 2000 के नए नोट हैं।

क्या है पूरा मामला

-मुंबई के अंधेरी इलाके में शुक्रवार (17 दिसंबर) की रात को चेकिंग के दौरान एक कार रुकवाई गई।

-इसमें पुलिस को एक करोड़ 40 लाख रुपए मिले जिसमें सभी 2 हजार के नए नोट थे।

-इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है।

-पुलिस ने आरबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस मामले की जानकारी दे दी है।

पूर्व एमएलए का बेटा अरेस्ट

ब्लैक कैश के साथ मुंबई के बाद कर्नाटक में 2000 के नए नोट और 500 के पुराने नोटों के साथ एक पूर्व एमएलए का बेटा भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने पूर्व कांग्रेसी एमएलए के बेटे समेत 3 लोगों के पास से 19 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए, इसमें से 17 लाख 90 हजार रुपए 2000 की नई करेंसी में थे।

चेन्‍नई में मिले थे 70 करोड़ के नए नोट

आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार 8 दिसंंबर को चेन्नई में कई ज्वेलर्स सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया था। छापेमारी में करीब 90 करोड़ से ज्‍यादा रुपए जब्त हुए थे जिनमें 70 करोड़ रुपए के नए नोट हैं। आयकर विभाग की छापेमारी में अधिकारियों ने 100 किलो सोना भी जब्त किया था। इसकी कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई।

-आयकर विभाग की यह छापेमारी सुबह आठ बजे से जारी है।

-बताया जाता है कि चेन्नई के टी नगर और अन्ना नगर सहित आठ स्थानों पर आभूषण की दुकानों पर छापेमारी की गई।

-वहीं शहर के एक होटल और ज्वेलर्स के घरों पर भी छापेमारी की गई।

-आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, कि ’70 किलोग्राम सोना शहर के एक होटल से बरामद किया गया है। आरोपी किसी बड़े शख्स के एजेंट लग रहे हैं।’

Next Story