×

गुरुग्राम: चार मंजिला इमारत ढही, 20 लोग दबे, 2 की मौत, बचाव कार्य जारी

बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग उल्लावास निवासी दयाराम की है। बिल्डिंग में बुधवार को चौथी मंजिल पर लैंटर डाला गया था। उसी के बाद बिल्डिंग गिरी है।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Jan 2019 9:19 AM IST
गुरुग्राम: चार मंजिला इमारत ढही, 20 लोग दबे, 2 की मौत, बचाव कार्य जारी
X

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के उल्लावास गांव में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत में बताया जा रहा है कि करीब 20 लोग दबे हुए हैं। हादसे के बाद से ही बचाव कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें— गंगा प्रदूषण मामला : सुनवाई 22 फरवरी को- कोर्ट ने विभिन्न मुद्दों पर दिये आदेशों पर मांगी रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव अभियान में एनडीआरएफ की तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं। राहत अभियान में बुल्डोजर की भी मदद ली जा रही है।

ये भी पढ़ें— फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों की ठगी, परिवहन विभाग ने वेबसाइट जारी कर लोगों को किया जागरूक

जानकारी के अनुसार, इमारत गिरने से आस पड़ोस में जोर की आवाज हुई। इस वजह से आस पड़ोस के लोग जग गए। इसके बाद बाद पुलिस को सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग उल्लावास निवासी दयाराम की है। बिल्डिंग में बुधवार को चौथी मंजिल पर लैंटर डाला गया था। उसी के बाद बिल्डिंग गिरी है।

ये भी पढ़ें— बारिश ने दिव्य कुंभ में डाला खलल, चारों तरफ कल्पवासी हुए हलाकान

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story