×

एफपीआई से कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.52 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,506.27 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 36.35 अंक की तेजी के साथ 11,557.40 अंक पर चल रहा था।

Roshni Khan
Published on: 22 March 2019 3:18 PM IST
एफपीआई से कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत
X

मुंबई: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की सतत लिवाली तथा बैंकिंग, धातु एवं वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली आने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत हो गया। हालांकि 19 मार्च को अमेरिकी बाजार के गिरावट में रहने तथा एशियाई बाजारों के नरम रहने से घरेलू बाजारों की तेजी पर लगाम रही।

ये भी देखें:जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.52 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,506.27 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 36.35 अंक की तेजी के साथ 11,557.40 अंक पर चल रहा था। 21 मार्च को होली के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर बाजार बंद रहे।

बड़ी कंपनियों में भारती एयरटेल, एलएंडटी, येस बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एशियन पेंट, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर मजबूती में रहे जबकि आईटीसी, रिलायस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और ओएनजीसी के शेयर गिरावट में चल रहे थे।

ब्रोकरों ने कहा कि एफपीआई की सतत लिवाली से बाजार की धारणा सकारात्मक रही। हालांकि वैश्विक कारकों ने धारणा पर नकारात्मक असर दिखाया।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च को एफपीआई ने 1,771.61 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।

ये भी देखें:फिच ने अगले वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि दर 6.80 प्रतिशत किया

एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 0.77 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 0.54 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.25 प्रतिशत की गिरावट में चल रहा था।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story