यहां मोदी और उनके फ्रांसिसी मेहमान के दौरे में पड़ सकता है खलल

Rishi
Published on: 10 March 2018 10:04 AM GMT
यहां मोदी और उनके फ्रांसिसी मेहमान के दौरे में पड़ सकता है खलल
X

वाराणसी : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद नजर बनाए हुए हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती शहर में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को लेकर है। स्थानीय खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक कुछ संगठन मोदी और मैक्रों के इस दौरे में खलल डाल सकते हैं। काला झंडा दिखाकर इस दौरे का विरोध करने की योजना चल रही है। इस खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी देखें : भारत का सबसे बेहतरीन साझेदार है फ्रांस: इमैनुएल मैक्रों

विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण से जुड़े लोग कर सकते हैं विरोध

दरअसल खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि फ्रांसिसी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी के प्रस्तावित गंगा में नौका विहार के दौरान कुछ लोग विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण के विरोध में प्रदर्शन अथवा काले झंडे दिखा सकते हैं। डीरेका में सभा के दौरान कुछ लोग हंगामा काट सकते हैं। इस खबर के बाद अस्सी से खिड़कियां घाट तक गंगा किनारे बने भवनों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। डीरेका मैदान में भी प्रवेश से पहले हर शख्स की सघन तलाशी के आदेश दिए गए है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विरोध प्रदर्शन की आशंका पर डीएम और पुलिस कप्तान को सख्त हिदायत दी है।

शिक्षामित्र कर चुके हैं हंगामा

खुफिया एजेंसियों ने अगर विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई है तो इसके पीछे की वजह भी है। दरअसल हाल के दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा तट तक पाथवे बनाने के नाम पर 167 मकानों को जमींदोज करने के लिए चिह्नित किया गया है। आशियाने पर आफत देख मकान स्वामियों ने स्थानीय जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। खासतौर से इन लोगों की नाराजगी पीएम मोदी से भी है। खुफिया विभाग को इस बात की आशंका है कि गंगा किनारे रहने वाले ये लोग नौका विहार के वक्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story