×

तारिषी का गुड़गांव में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई

By
Published on: 4 July 2016 2:10 PM GMT
तारिषी का गुड़गांव में हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई
X

नई दिल्ली: ढाका के आतंकी हमले में मारी गई यूपी के फिरोजाबाद की बेटी तारिषी का सोमवार को गुड़गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले तारिषी के पार्थिव शव को डीएलएफ फेज-वन के एक सामुदायिक केंद्र में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

नम आंखों से दी विदाई

-सोमवार सुबह तारिषी के परिजन उसके शव को लेने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे थे।

-जेट एयरवेज से तारिषी का शव ढाका से लाया गया था।

-औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को एम्बुलेंस की मदद से पार्थिव को गुड़गांव लाया गया।

अंतिम संस्कार में पीयूष गोयल पहुंचे

-सोमवार दोपहर को गुड़गांव में अंतिम संस्कार के लिए आरुषि का पार्थिव शरीर लाया गया।

-इस दौरान यहां तारिषी के परिजनों के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा, हरियाणा भाजपा प्रभारी राम बिलास शर्मा, आतंकवादी विरोधी ट्रस्ट के एमएस बिट्टा, दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंग समेत कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे।

ये था मामला ?

-बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकियों ने 19 साल की तारिषी जैन की जान ले ली थी।

-तारिषी के परिवार वालों का ढाका में कपड़ों का कारोबार है।

-तारिषी कैलिफोर्निया के बर्कले विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही थी।

-छुट्टियों के दौरान वह ढाका अपने माता-पिता के पास आई थी।

-बीते शुक्रवार को हमले के वक्त वह अपने दोस्तों के साथ उसी रेस्तरां में खाना खाने गई थी, जहां आतंकियों ने हमला किया था।

-इस हमले में आतंकियों ने 20 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकांश विदेशी थे।

Next Story