TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की

G-20 Summit 2023: जी20 समिट का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन है। सदस्य देशों के नेताओं ने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।

aman
Written By aman
Published on: 10 Sept 2023 1:15 PM IST (Updated on: 10 Sept 2023 5:30 PM IST)

G-20 Summit 2023: जी20 समिट का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरे दिन समापन हो गया। सदस्य देशों के नेताओं ने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को जी20 की अध्यक्षता सौंप दी। अब अगले साल जुलाई-अगस्त में जी20 का आयोजन ब्राजील में होगा। हालांकि, भारत के पास नवंबर के आखिरी तक जी20 की अध्यक्षता रहेगी। उन्होंने सम्मेलन का समापन करते हुए भी वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। बता दें कि राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी 20 समिट का आयोजन किया जा रहा था।

Live Updates

  • जो बाइडेन और शेख हसीना ने ली सेल्फी
    9 Sept 2023 4:19 PM IST

    जो बाइडेन और शेख हसीना ने ली सेल्फी

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम मे एक साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।

  • 9 Sept 2023 4:16 PM IST

    पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन का किया स्वागत

    पीएम नरेन्द्र मोदी ने अफ़्रीकन यूनियन का स्वागत करते हुए कहा कि अफ्रीकन यूनियन के शामिल होने से जी20 परिवार को मजबूती मिलेगी। हम ऐसी साझेदारी को मजबूत जो परिवार को मजबूत करे, जिससे धरती का सर्वांगिण निर्माण हो सके। 


  • 9 Sept 2023 4:05 PM IST

    अफ्रीकी संघ को जी20 में सम्मिलित कर बड़ा कदम उठाया-अल्बर्टो फर्नांडीज

    अर्जेंटीना के राष्ट्रपति, अल्बर्टो फर्नांडीज ने एक एक न्यूज एजेंसी से बात कहरते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि भारतीय राष्ट्रपति ने अफ्रीकी संघ को G20 स्थाई सदस्य बनाकर एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रस्ताव दिया है कि इस निर्णय के आधार पर, G20 में लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई राज्यों के समुदाय को भी शामिल करना चाहिए, जो अफ़्रीकी संघ जैसी ही स्थिति से गुजर रहा है।"

  • 9 Sept 2023 3:59 PM IST

    जी-20 शिखर सम्मेलन में घोषणा पर बनी आम सहमति

    पीएम मोदी ने जी-20 के दूसरे सत्र की शुरुआत में सत्र को संबोधन के दौरान बधाई देते हुए कहा कि यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए आम सहमति बन पाई। इसके बाद उन्होंने प्रस्ताव को अपनाने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने मंत्रियों, शेरपा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनके कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि यह संभव हो सका।

  • जी-20 दूसरे शिखर सम्मेलन की शुरूात
    9 Sept 2023 3:52 PM IST

    जी-20 दूसरे शिखर सम्मेलन की शुरूात

    जी-20 दूसरा शिखर सम्मेलन शुरू। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी बात रखी।

  • 9 Sept 2023 3:48 PM IST

    पेट्रोलियम में इथेनाल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव

    जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी नें कहा कि भारत नें पेट्रोलियम में इथेनाल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा उन्होंने समावेशी ऊर्जा परिवर्तन के लिए भारी निवेश की आवश्यकता बात करते हुए बताया कि ये विकसित देशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

  • ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी की बैठक
    9 Sept 2023 2:48 PM IST

    ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी की बैठक

    भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हुई है। दोनों ही देश बैठक में मुक्त व्यापार समझौते समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

  • 9 Sept 2023 2:47 PM IST

    स्पेनिश मंत्री नादिया कैल्विनों संतामारिया बोले, आज की चर्चा बहुत महत्वपूर्ण रही

    स्पेनिश मंत्री नादिया कैल्विनों संतामारिया ने कहा कि G-20 समिट के इस पहले सत्र में, जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए सहयोग करने और मिलकर काम करने की हमारी संयुक्त क्षमतका में बहुपक्षवाद और विश्वास को मजबूत करने का आह्वान किया गया है। आज सुबह की चर्चा बहुत महत्वपूर्ण रही।

  • 9 Sept 2023 2:39 PM IST

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों G-20 समिट में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी आखिरकार दिल्ली में आयोजित जी20 समिट में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कल यानी कि रविवार 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। 

  • 9 Sept 2023 2:08 PM IST

    द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू

    G20 शिखर सम्मेलन का पहला सेशन पूरा हो चुका है। पहला सत्र तय समय दोपहर 1:30 बजे ही खत्म हो गया। अब प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता का दौर शुरू हो गया है। सबसे पहले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता जारी है। 



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story