×

Ganesh Chaturthi Wishes Messages: बप्पा के इन भक्तिमय मैसेज से दें अपनों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes Messages Quotes: पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। अपनों को भेजे हैं ये संदेश और दे शुभकामनाएं।

Anupma Raj
Published on: 30 Aug 2022 9:07 PM IST
Ganesh Chaturthi 2022 Quotes
X

Ganpati Bappa Morya (Image: Social Media)

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes Messages Quotes: पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा करने से बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त होता है। दरअसल यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तों में बहुत उत्साह रहता है, खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की बहुत धूम रहती है। ऐसे में आप भी अपने अपनों को इस गणेश चतुर्थी पर WhatsApp, Facebook पर खास Messages भेजकर गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा!!

गणेश जी से होती है शुभ काम की शुरुआत

बप्पा करते हैं भक्तों पर खुशियों की बरसात

भक्तों की जिंदगी में कुछ नहीं रहता अधूरा

गणेश जी करते हैं भक्तों का इच्छा पूरा

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


गणेश जी की ज्योति से मिलता है नूर

सबके दिलों को मिलता है सुकून

जो भी आता है बाप्पा के द्वार,

उन्हें कुछ न कुछ मिलता है जरूर

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


सुखा, दुख हरता, विघ्नहर्ता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया, बल बुद्धि मोरया।

गणपति बप्पा मोरया, विनायक जय मोरया।

'गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा सबसे प्यारा।

जब कभी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में दूर कर डाला।

"हैप्पी गणेश चतुर्थी 2022"


कर दो मेरे जीवन से दुखों का नाश,

चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काम,

गणपति बप्पा मोर्या विनायक मोर्या।

"गणेश चतुर्थी की बधाइयां!


नए काम की शुरूआत अच्छी हो

हर मनोकामना भी सच्ची हो

गणेश जी का मन में रहें वास

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के रहे पास

Happy Ganesh Chaturthi 2022


सब शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना होवे, अरज सुन मेरी

रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी मुझपर कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी!

Happy Ganesh Chaturthi


दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा जरूर

ये बप्पा का जो दरबार है

विघ्नहर्ता मानगलकर्ता को

अपने हर भक्त से बहुत प्यार है

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाईयां!!


गणेश जी का हैं रूप निराला

चेहरा भी कितना है भोला भाला

जिसे भी आती हैं कोई परेशानी

उसे बप्पा ने तो संभाला हैं!!

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


मेरे लाडले मेरे बप्पा प्यारे

आप शिव बाबा की आंखों के हैं तारे

मेरी आंखों में तेरी सूंदर है मूरत

किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सी सूरत

गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं



ढोल-ताशों का है जोर

भजन में भक्त है विभोर

हर जगह है बप्पा का नाम

क्यूंकि बप्पा बनाएंगे सभी काम

गणेश चतुर्थी की ढेरों बधाइयां!!


आपका और खुशियों का हो

जन्म-जन्म तक का साथ

आपकी तरक्की की हो

हर जुबां पर हो बात

जब कोई आए मुसीबत

गणेश हमेशा आपके हो साथ

Happy Ganesh Chaturthi 2022


भगवान गणपति की कृपा बनी रहे आप पर हर दम

हर कार्य में मिले आपको सफलता जीवन में न आए कभी कोई गम

Happy Ganesh Chaturthi !


हर पल जियो खुशियों से

मुश्किलों से कभी ना हो सामना

आया है गणेश चतुर्थी का त्योहार

मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामना

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2022



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story