TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स करेगी पूछताछ

Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर दे दिया। अब पंजाब पुलिस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ करेगी।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 Jun 2022 4:34 PM IST
Lawrence Bishnoi
X

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (photo: social media ) 

Gangster Lawrence Bishnoi: तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को दिल्ली से पंजाब लाया जा चुका है। लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस मंगलवार रात 8.30 बजे के करीब दिल्ली से निकली। इसके बाद पानीपत, सोनीपत और करनाल होते हुए सुबह 3.30 बजे मानसा पहुंची। सुबह चार बजे उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद पुलिस ने 4.30 बजे उसे मानसा कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर लॉरेंस को पंजाब पुलिस को दे दिया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से अब पंजाब पुलिस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ करेगी।

जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force of Punjab Police) करेगी। आज सुबह मोहाली के खरड़ स्थित सीआईए स्टाफ ऑफिस में लॉरेंस से थोड़ी देर पूछताछ भी हुई। इसके बाद वहां से पुलिस के दो काफिले अलग – अलग दिशा में निकल गए। इनमें कौन से काफिले में लॉरेंस था, इसकी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस फिलहाल उसके ठिकाने को गुप्त रखना चाह रही है।

मूसेवाला की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी लेने वाला कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो गुर्गों को भी पुलिस दो जगहों पर लेकर गई है। इनसे हत्याकांड में इस्तेमाल हुए हथियार रिकवर करवाए जा सकते हैं।

कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त में पंजाब लाया गया लॉरेंस

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब नहीं आना चाहता था। उसके वकील ने मंगलवार को दिल्ली की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान लॉरेंस के फेक एनकाउंटर की आशंका जताई थी। जिसपर पंजाब सरकार के वकील ने अदालत को गैंगस्टर की कड़ी सुरक्षा का भरोसा दिया था। पंजाब पुलिस दो बुलेटप्रुफ समेत 12 गाड़ियों के काफिले में लॉरेंस को पंजाब लेकर आई। पंजाब में घुसते ही पुरा रूट सैनिटाइज करवाया गया। पूरे रूट की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस के आसपास जबरदस्त सुरक्षा घेरा है। केवल चुनिंदा पुलिस अधिकारियों को उसके पास जाने की अनुमति है।

मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस की भूमिका ?

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्ध मूसेवाला के दिनदहाड़े मर्डर के बाद से तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लगातार सुर्खियों में है। इस हत्याकांड को लेकर शक की सुई बार – बार उसके तरफ ही घूम रही है। हत्या के दो घंटे के बाद इसकी जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़ लॉरेंस का ही करीबी है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी दावा किया है कि मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस ही मास्टरमाइंड है। इसके अलावा मूसेवाला के पिता ने भी पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया है कि उसके बेटे को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही थी। ऐसे में इस हत्याकांड में लॉरेंस की भूमिका तय मानी जा रही है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story