×

Mokama Firing News: मोकामा गैंगवार मामले में गैंगस्टर सोनू ने किया सरेंडर, पूर्व विधायक अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें

Mokama Firing News: बिहार के मोकामा फायरिंग मामले में आरोपी गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Jan 2025 10:26 AM IST
Mokama Firing News: मोकामा गैंगवार मामले में गैंगस्टर सोनू ने किया सरेंडर, पूर्व विधायक अनंत सिंह की बढ़ी मुश्किलें
X

Mokama Firing News: बिहार के मोकामा में हुए गैंगवार के बाद कुख्यात गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पंचमहला थाना में उसने आत्मसमर्पण किया, जबकि मोकामा फायरिंग से जुड़ी तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक में सोनू को आरोपी बनाया गया है। इस घटनाक्रम से जुड़े अन्य आरोपियों के भी जल्द सरेंडर करने की संभावना जताई जा रही है।

क्या था मोकामा गैंगवार का मामला?

बिहार के मोकामा में बुधवार को कुख्यात गैंगस्टर सोनू और पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बीच गैंगवार हुआ था। इस दौरान दोनों गैंगों के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं। इसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके एक समर्थक को गोली लगी। यह घटना मोकामा के जलालपुर नौरंगा गांव में हुई थी, जो पंचमहला थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। दूसरी फायरिंग घटना डुमरा पंचायत के हेमजा गांव में हुई थी, जो थाने से एक किलोमीटर दूर थी।

पुलिस की कार्रवाई

मोकामा फायरिंग के बाद पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं। एक एफआईआर सोनू-मोनू गैंग के खिलाफ, जिसमें सोनू को आरोपी बनाया गया है। दूसरी एफआईआर पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज हुई है, और तीसरी एफआईआर पुलिस के काम में बाधा डालने और फायरिंग से जुड़े मामलों के लिए है। इन एफआईआर में सोनू के अलावा, अनंत सिंह और उनके समर्थकों का भी नाम शामिल किया गया है।

सोनू का सरेंडर

सोनू के सरेंडर के बाद पुलिस का दबाव अब अनंत सिंह पर भी बढ़ सकता है, क्योंकि उनका नाम भी एफआईआर में शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, सोनू-मोनू गैंग के अन्य आरोपी भी जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं, जिससे इस मामले में पुलिस की कार्रवाई और तेज हो सकती है।

गैंगवार के कारण मोकामा में तनाव का माहौल है, और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया कि फायरिंग मामले में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं और पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story