TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gautam Adani Birthday : बिजनेसमैन गौतम अदाणी के जन्मदिन पर किया गया स्वैच्छिक रक्तदान

Gautam Adani Birthday : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के 62वें जन्मदिन पर अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में देश भर के विभिन्न केंद्रों पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Jun 2024 4:37 PM IST (Updated on: 24 Jun 2024 4:38 PM IST)
Gautam Adani Birthday : बिजनेसमैन गौतम अदाणी के जन्मदिन पर किया गया स्वैच्छिक रक्तदान
X

Gautam Adani Birthday : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के 62वें जन्मदिन पर अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में देश भर के विभिन्न केंद्रों पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों - लखनऊ, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें कि गौतम अदाणी के जन्मदिन पर हर साल अदाणी फाउंडेशन स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का आयोजन करता है।


हर साल की भांति इस साल भी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के जन्मदिन में अडाणी फाउण्डेशन के तहत कर्मचारियों और समूह से जुड़े कर्मचारियों और लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान में हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के रक्तदान के लिए लोग आगे आए। लखनऊ एयरपोर्ट सहित निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरत कर्मयोगियों ने भी भारी संख्या में रक्तदान किया।

विरासत में नहीं मिला था कारोबार

गौतम अडानी आज भले ही सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे हों, लेकिन उन्हें कारोबार विरासत में नहीं मिला है। गौतम अडानी ने खुद कामयाबी की मंजिल खड़ी की हैं। एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी आज 62 साल के हो गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 7.13 लाख करोड़ रुपए है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वे 14वें नंबर पर हैं। अडाणी ग्रुप का साम्राज्य कोल ट्रेडिंग, माइनिंग, लॉजिस्टिक्स, पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन तक फैला हुआ है। अडाणी ग्रुप ने सीमेंट इंडस्ट्री में भी एंट्री की है।


बता दें कि गौतम शांतिलाल अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को हुआ था। गौतम अडानी को बचपन में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है। वह घर चलाने में अपने पिता का हाथ बांटने के लिए 16 साल की उम्र में अहमदाबाद में घर-घर जाकर साड़ियां बेचने का काम करते थे। अडानी का परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहता था। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौतम अडानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अहमदाबाद के शेठ चिमनलाल नागिंददास विद्यालय से की थी। इसके बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में दाखिल लिया, लेकिन उन्होंने दूसरे साल पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई आ गए।


अदाणी फाउंडेशन के बारे में

वर्ष 1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन का आज 18 राज्यों में व्यापक संचालन है, जिसमें देश भर के 2,410 गांव और कस्बे शामिल हैं, जो पेशेवरों की एक टीम के साथ काम करते हैं। अदाणी फाउंडेशन चार मुख्य क्षेत्रों - शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 3.67 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को छू रहा है और सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम कर रहा है, ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और सतत विकास की दिशा में कार्य करता है। बदले में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। अ



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story