×

Gautam Adani News: असफलता को कभी आखिरी मंज़िल न समझें। क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है, होनहार बेटी अदिति का जाना दुखद

Gautam Adani News: गौतम अडानी नेअपना ख़ुद जिक्र करते हुए कहा मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है असफलता को कभी आखिरी मंज़िल न समझें। क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Feb 2025 10:45 AM IST
Gautam Adani News (Photo Social Media)
X

Gautam Adani News (Photo Social Media)

Gautam Adani News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 18 साल की एक लड़की द्वारा सुसाइड करने पर व्यथित अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त की है उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। उन्होंने अपना ख़ुद जिक्र करते हुए कहा मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है असफलता को कभी आखिरी मंज़िल न समझें। क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है।

आपको बता दें कि गोरखपुर में अदिति मिश्रा नाम की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संतकबीरनगर जिले के मिश्रौलिया गांव की रहने वाली अदिति गोरखपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अदिति ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। अदिति ने लिखा है कि "मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना। मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन अब और नहीं सह सकती। आप हमेशा खुश रहना। यह मत सोचना कि आपकी वजह से मैंने ऐसा किया। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।" अदिति की रूममेट किसी काम से बाहर गई थी। दोपहर 12:30 बजे जब वह वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने और खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया, तो हॉस्टल स्टाफ को सूचना दी गई।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story