×

Adani Group News: अदाणी समूह आपदा की इस घड़ी में केरल के साथ खड़ा है: गौतम अदाणी

Adani Group News: गौतम अदाणी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Aug 2024 5:26 PM IST
Gautam Adani Adani Group stands with Kerala in this hour of disaster
X

अदाणी समूह आपदा की इस घड़ी में केरल के साथ खड़ा है: गौतम अदाणी: Photo- Social Media

Adani Group News: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने विपदा की स्थिति में सदैव अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए देश और देशवासियों के लिए आगे बढ़कर मदद मुहैया कराने की पहल की है। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने केरल के वायनाड लैंडस्लाइड में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह आपदा की इस घड़ी में केरल के साथ खड़ा है। इसके साथ ही गौतम अदाणी ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

Photo- Social Media

सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने केरल में हुए लैंडस्लाइड पर दुख जताया ।उन्होंने कहा, ‘मैं आमजन की मौतों से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हमारा ग्रुप इस कठिन समय में केरल के साथ एकजुटता से खड़ा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story