TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hurun India Rich List 2024: गौतम अदाणी बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, अंबानी को पछाड़ा

Hurun India Rich List 2024: 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट ने दावा किया है कि अदाणी की नेटवर्थ 11.6 लाख करोड़ रुपये हो गई। अब वह देश के सबसे अमीर आदमी हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Aug 2024 9:43 AM IST
Hurun India Rich List 2024
X

गौतम अदाणी (Pic: Social Media)

Hurun India Rich List 2024: हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के कारण हुए नुकसान की भरपाई करते हुए, गौतम अडानी की नेटवर्थ पिछले साल 95% बढ़कर 11.6 लाख करोड़ रुपये हो गई, जिससे उन्हें मुकेश अंबानी की जगह सबसे अमीर भारतीय बनने में मदद मिली। 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अंबानी की कुल नेटवर्थ 25% बढ़कर 10.14 लाख करोड़ रुपये हो गई। 2023 की रिपोर्ट में अदाणी की संपत्ति 57% घटकर 4.74 लाख करोड़ रुपये रह गई और अंबानी 8.08 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ काफी आगे रहे।

शिव नाडर तीसरे स्थान पर

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए कई आरोपों के बाद अदाणी की नेटवर्थ में तेजी से गिरावट आई है लेकिन समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है। 2014 के एडिशन में, हुरुन ने अदाणी की संपत्ति 44,000 करोड़ रुपये आंकी थी, जिसने उन्हें तब, दसवां सबसे अमीर भारतीय बना दिया था। एचसीएल के शिव नाडर और उनका परिवार 2024 में 3.14 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे सबसे अमीर बन गए, जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला 2.89 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए।

दिलीप सांघवी बने पांचवे सबसे अमीर

सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी ने 2.50 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ पिछले साल छठे स्थान के मुकाबले पांचवां सबसे अमीर का टैग हासिल करते हुए लिस्ट में अपनी बढ़त जारी रखी। स्व-निर्मित महिलाओं में ज़ोहो की राधा वेम्बू 47,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे धनी थीं, जबकि ज़ेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा, जो लगभग 20 वर्ष के हैं, 3,600 रुपये और 4,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लिस्ट में सबसे कम उम्र के थे।

220 नए व्यक्तियों के नाम

लिस्ट, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों को शामिल किया गया है। 2024 में ये संख्या 1,539 हो गई है इसमें 220 व्यक्ति नए भी जुड़ गए है। साल में संचयी संपत्ति में 46% की वृद्धि देखी गई है। अभिनेता शाहरुख खान ने 7,300 करोड़ रुपये की अनुमानित संपत्ति के साथ लिस्ट में अपनी शुरुआत की, जो उनकी बिजनेस पार्टनर जूही चावला की तुलना में बहुत अधिक थी, जिनकी 4,600 करोड़ रुपये की नेटवर्थ ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में दूसरा स्थान हासिल किया।

16 पेशेवरों ने बनाई जगह

दिलचस्प बात यह है कि 16 पेशेवरों ने भी लिस्ट में जगह बनाई है, अरिस्टा नेटवर्क्स की मुख्य कार्यकारी जयश्री उल्लाल 32,100 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर हैं और डी-मार्ट के मुख्य कार्यकारी इग्नाटियस नाविल नोरोन्हा 6,900 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लिस्ट के मुताबिक में कहा गया है कि गेरा डेवलपमेंट्स के कुमार प्रीतमदास गेरा की संपत्ति 2024 की सूची में सबसे तेजी से 566% बढ़ी, जबकि अंबानी और अदाणी की संपत्ति के हिसाब से सबसे बड़ी वृद्धि हुई।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story