×

दूसरी तिमाही में 7.1 फीसदी रही जीडीपी, मोदी सरकार फिर कटघरे में

बात-बात पर पूर्व की यूपीए सरकार को घेरने वाली मोदी सरकार इस बार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में उलझ गई है। वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार घटकर 7.1 प्रतिशत हो गई है।

Rishi
Published on: 30 Nov 2018 6:52 PM IST
दूसरी तिमाही में 7.1 फीसदी रही जीडीपी, मोदी सरकार फिर कटघरे में
X

नई दिल्ली : बात-बात पर पूर्व की यूपीए सरकार को घेरने वाली मोदी सरकार इस बार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में उलझ गई है। वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार घटकर 7.1 प्रतिशत हो गई है। जो पहली तिमाही में 8.2 प्रतिशत थी। हालांकि एक साल पहले इसी तिमाही में ये 6.3 प्रतिशत थी।

ये भी देखें : किसानों के आंदोलन में राहुल- पीएम ने देश को अंबानी-अडाणी के बीच में बांट दिया

सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) पहली तिमाही के 8 प्रतिशत के मुकाबले 6.9 प्रतिशत रहा। आपको बता दें, जीवीए आपूर्ति पक्ष से अर्थव्यवस्था का नजारा पेश करता है, वहीं जीडीपी उपभोक्ता पक्ष दिखाती है।

ये भी देखें : CII पोल: 2018-19 में जीडीपी 7 फीसदी से अधिक रहने का अनुमान

आरबीआई रिपोर्ट की बात करें तो इसमें विकास दर 7.5 से 7.6 फीसदी रहने का अनुमान था। वहीँ सरकारी आकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में आठ कोर सेक्टर्स में वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रही, जो सितंबर में 4.3 प्रतिशत थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story