×

ना'पाकिस्तान' के लिए बेच दिया ईमान, अब चाहिए ईद के लिए रिहाई

Rishi
Published on: 12 Jun 2017 9:43 PM IST
नापाकिस्तान के लिए बेच दिया ईमान, अब चाहिए ईद के लिए रिहाई
X

श्रीनगर : कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने कश्मीर घाटी में जेलों में बंद राजनीतिक कार्यकर्ताओं की ईद-उल-फितर से पहले रिहाई की सोमवार को मांग की। गिलानी (80) ने एक बयान में कहा कि ईद रमजान के पवित्र महीने के अंत में 25 या 26 जून को पड़ेगी।

गिलानी ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कठिन सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जम्मू एवं कश्मीर में हिरासत में लिया जाना 'अतिवाद' से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि असिया अंद्राबी, मसरत आलम जैसे अलगाववादी नेता व अन्य लोग विभिन्न जेलों में बंद हैं।

घाटी में साल 2016 के गर्मियों की अशांति को 'जन विद्रोह' करार देते हुए गिलानी ने आरोप लगाया कि 20,000 से ज्यादा लोगों और कार्यकर्ताओं को बीते साल गिरफ्तार किया गया था और उनमें से 500 से ज्यादा अभी भी हिरासत में हैं।

उन्होंने इस मुद्दे पर एमनेस्टी इंटरनेशनल और अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) से दखल करने की मांग की।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story