TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जनरल बिपिन रावत बने सेना प्रमुख, बीएस धनोवा ने संभाला वायुसेना प्रमुख का पद

जनरल बिपिन रावत ने 27वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोवा ने भी भारतीय वायु सेना के 22वें चीफ ऑफ द एयर स्टाफ के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया।

zafar
Published on: 31 Dec 2016 2:34 PM IST
जनरल बिपिन रावत बने सेना प्रमुख, बीएस धनोवा ने संभाला वायुसेना प्रमुख का पद
X

नई दिल्ली: जनरल बिपिन रावत देश के नए सेना प्रमुख बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को जनरल दलबीर सिंह सुहाग से 27वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोवा ने भी भारतीय वायु सेना के 22वें चीफ ऑफ द एयर स्टाफ के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया।

जनरल रावत ने पद संभाला

-जनरल सुहाग को साऊथ ब्लॉक के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

-गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जनरल सुहाग ने कुछ समय गोरखा रेजिमेंट के साथ बिताया।

-अपनी विदाई के मौके पर उन्होंने कहा कि हम हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

-जनरल रावत 11वीं गोरखा रायफल्स की 5वीं बटालियन में दिसंबर 1978 में आईएमए से कमीशन्ड हुए थे।

नए वायु सेना प्रमुख बने बीएस धनोवा

-इसके साथ ही एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोवा ने भी भारतीय वायु सेना के 22वें चीफ ऑफ द एयर स्टाफ के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया।

-उन्होंने एयर चीफ मार्शल अरूप राहा से कमान ग्रहण की।

-अरूप राहा को वायुसेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

-नए वायु सेना प्रमुख बीएस धनोवा को जून 1978 में भारतीय वायुसेना में कमीशन्ड किया गया था।

(फोटो साभार:खबर.एनडीटीवी)



\
zafar

zafar

Next Story