×

सऊदी अरब के दौरे पर वीके सिंह, बेरोजगार भारतीयों से जानेंगे हालात

Rishi
Published on: 3 Aug 2016 4:06 AM IST
सऊदी अरब के दौरे पर वीके सिंह, बेरोजगार भारतीयों से जानेंगे हालात
X

नई दिल्लीः विदेश राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह सऊदी अरब में नौकरी गंवा चुके भारतीयों की मदद के लिए मंगलवार रात को जेद्दा रवाना हो गए। वह, शुक्रवार को हालात का जायजा लेकर लौटेंगे। इस बीच, वहां भारतीय दूतावास नौकरी गंवाकर देश में रह रहे लोगों की और जानकारी जुटा रहा है। फिलहाल 20 कैंपों में 7700 भारतीयों ने शरण ले रखी है। इन सभी को वापस लाने के लिए एक्जिट वीजा की व्यवस्था मोदी सरकार कर रही है।

क्या कदम उठा रही सरकार?

-विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक जनरल सिंह हालात का जायजा लेंगे।

-इसके बाद सरकार आगे की कार्रवाई तय करेगी।

-दूसरे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने सऊदी अरब के राजदूत से मुलाकात कर बेरोजगार भारतीयों पर चर्चा की।

-सऊदी अरब ने भारतीय कामगारों के सभी मुद्दों को सुलझाने का भरोसा मोदी सरकार को दिया है।

क्या है मामला?

-अर्थव्यवस्था चरमराने से सऊदी अरब में हजारों भारतीयों की नौकरी चली गई है।

-पैसे की कमी की वजह से वे भोजन तक नहीं कर पा रहे थे।

-तीन दिन बाद किसी शख्स ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर हालात की जानकारी दी थी।

-सुषमा के निर्देश पर भारतीय दूतावास ने ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध कराया था।

विदेश मंत्रालय के कदम

-भारत ने सऊदी अफसरों से कंपनी की एनओसी के बिना कामगारों को वापस भेजने का वीजा देने की अपील की है।

-कामगारों का बकाया पैसा भी देने की सरकार ने मांग की है।

-रियाद और दम्माम में फिलहाल भारतीय कामगार रह रहे हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story