TRENDING TAGS :
Gandhi Jayanti Video: जर्मनी की सिंगर कैसमी में बापू का गाया पसंदीदा भजन, PM मोदी ने शेयर किया वीडियो
Gandhi Jayanti Video: पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कैसमी द्वारा गाए गए 'वैष्णव जन तो' की इस प्रस्तुति को जरूर सुनें, जिसका मैंने हाल ही में मन की बात के दौरान उल्लेख किया था।
Gandhi Jayanti Video
Gandhi Jayanti Video: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर आज (2 अक्टूबर) को पूरा देश अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इसी कड़ी में जर्मन सिंगर कैसमी ने बापू का सबसे पसंदीदा भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये जे, पीर पराई जाने रे जाने रे, गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है।
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कैसमी द्वारा गाए गए 'वैष्णव जन तो' की इस प्रस्तुति को जरूर सुनें, जिसका मैंने हाल ही में मन की बात के दौरान उल्लेख किया था। उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
Gandhi Jayanti
पीएम मोदी ने पिछले महीने (24 सितंबर) को मन की बात में जर्मनी की कैसमी की जिक्र करते हुए कहा था, 21 साल की कैसमी इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब छाई हुई है। जर्मनी की रहने वाली कैसमी कभी भारत नहीं आई है, लेकिन, वो, भारतीय संगीत की दीवानी है, जिसने कभी भारत को देखा तक नहीं, उसकी भारतीय संगीत में ये रूचि बहुत ही प्रेरणादायक है। पीएम ने कहा कि कैसमी जन्म से ही देख नहीं पाती है। लेकिन, ये मुश्किल चुनौती उन्हें असाधारण उपलब्धियों से रोक नहीं पाई।
रविवार को वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल गांधी जयंती है और मैंने नोट्स और बोल सही बनाने के लिए गांधीजी के पसंदीदा भजन का बहुत अभ्यास किया।"