×

गिरिराज बोले- पद्मावती हिंदू थीं इसलिए ऐसे पेश कर रहे, हिम्मत है तो पैगंबर पर फिल्‍म बनाएं

aman
By aman
Published on: 31 Jan 2017 3:16 PM IST
गिरिराज बोले- पद्मावती हिंदू थीं इसलिए ऐसे पेश कर रहे, हिम्मत है तो पैगंबर पर फिल्‍म बनाएं
X

नई दिल्‍ली: मशहूर फिल्‍म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म 'पद्मावती' की शूटिंग पर मचे बवाल में अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कूद पड़े हैं। गिरिराज ने पद्मावती के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को जायज ठहराया।

ये भी पढ़ें ...जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर हंगामा, निर्देशक संजय लीला भंसाली को जड़ा थप्पड़

गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा, कि रानी पद्माविती को इसलिए गलत ढंग से पेश किया जा रहा है क्‍योंकि वह हिंदू थीं। एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर के मुताबिक उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म बनाने वाले पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ फिल्‍म बनाने की हिम्‍मत नहीं दिखाएंगे। इस रिपोर्ट के मुताबिक गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि 'भारत के इतिहास के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को जनता द्वारा दंडित किया जाना चाहिए।'

ये भी पढ़ें ...बनने से पहले ही संजय की फिल्म हुई विवादित, जानिए कौन थीं खूबससूरती-साहस की मिसाल रानी पद्मावती

भारत के इतिहास के साथ खिलवाड़ की है

केंद्रीय मंत्री ने ये बातें जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कही। गिरिराज सिंह ने इस कार्यक्रम से हटकर पत्रकारों से कहा, 'देश का दुर्भाग्‍य है कि यहां औरंगजेब को, टीपू सुल्‍तान को आयन मानने वाले लोग...देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ करके...पद्मावती के चित्रण को जिस ढंग से चित्रित किया गया है...अगर वो हिंदू ना होती, तो शायद कोई हिम्‍मत ना करता...और जिसने भी की है, भारत के इतिहास के साथ खिलवाड़ की है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

ऐसे लोगों को जनता सजा दे

गिरिराज ने आगे कहा, 'भारत की मान मर्यादा के साथ...पद्मावती ने अपने आप को मिटा दिया, लेकिन मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके। इसलिए ऐसे लोगों को निश्चित रूप से जनता को सजा देनी चाहिए।'

मुहम्‍मद साहब के खिलाफ फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं

बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके कहा, हिंदू देवी-देवताओं के ऊपर तो एक से एक टिप्‍पणी होती है। पीके जैसी फिल्‍में बना देते हैं। किसी की हिम्‍मत हुई है कि मुहम्‍मद साहब के खिलाफ कोई फिल्‍म बना दे।'

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली अपनी आगामी फिल्म पद्मावती की शूटिंग जयपुर में कर रहे थे। इसी दौरान करणी सेना ने वहां धावा बोल दिया और साली के साथ हाथापाई की। बाद में भंसाली ने भी शूटिंग रद्द कर दी थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story